Religion
Pt. Dhirendra Krishna Shastri told people solutions to solve problems | हनुमंत कथा- गुरुदेव का आचरण और हनुमानजी के चरण पकड़ो, कभी धोखा नहीं खाओगे

– कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों को समस्या समाधान के बताए उपाय
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा की जा रही दो दिवसीय हनुमंत कथा का समापन हो गया। इस मौके पर दोपहर में कथा स्थल पर ही दरबार लगाया गया था, जहां पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों की समस्याओं के समाधान के उपाय बताए। भोपाल के करोंद में गुरुवार को आयोजित इस कथा में उन्होंने हनुमान चालीसा की चौपाई- ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना’ के माध्यम से हनुमंत भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। अनंत चतुर्दशी के मौके पर कथा स्थल पर विसर्जन कुंड भी बनाए थे, जहां अनेक श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया।