PTET- 72 Thousand 137 Candidates Took The Exam At 181 Examination Cent – PTET- जयपुर में 181परीक्षा केद्रों पर 72 हजार 137 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी
शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई पीटीईटी
जयपुर।
कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए बुधवार को प्रदेश के तकरीबन दो हजार परीक्षा केंद्रों पर पीटीईटी परीक्षा का आयोजन हुआ। कुल छह लाख परीक्षार्थियों में से चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ््यक्रम के लिए कुल एक लाख 67 हजार 70 और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए कुल तीन 66 हजार 8 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जयपुर के 181 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की परीक्षा में प्रदेश में सबसे अधिक 72 हजार 137 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जैसलमेर जिले में संख्या न्यूनतम रही जहां कुल 2 हजार 753 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रदेश के किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल का कोई भी केस नहीं पाया गया। बीकानेर जिले में 65 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 15हजार935 परीक्षार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1445 बीएड कॉलेजों की डेढ़ लाख सीटों पर एडमिशन के लिए डूंगर कॉलेज बीकानेर ने परीक्षा का आयोजन करवाया था। डूंगर कॉलेज की ओर से लगातार तीसरी बार इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया है।
कोविड गाइडलाइन की पालना पर फोकस
परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। परीक्षार्थियों के हाथों को सेनेटाइज करवाए जाने के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में भी सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करते हुए परीक्षार्थियों को बिठाया गया था।
उच्च शिक्षामंत्री ने दी बधाई
परीक्षा के सह समन्वयक एवं सहायक निदेशक डॉ.़ राकेश हर्ष ने बताया कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पीटीईटी से जुड़े लगभग साठ हजार कार्मिकों को सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न करवाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। समन्वयक डॉ.जीपी सिंह एवं सह समन्वयक डॉ. राकेश हर्ष ने भी परीक्षा कार्य से जुड़े प्रदेश भर के कार्मिकों के प्रति आभार प्रकट किया है।