PTET Exam Result- Kanchan In Arts, Sahil In Science And Sakshi Was Fir – PTET Exam Result- कला में कंचन, विज्ञान में साहिल और कॉमर्स में साक्षी रहीं प्रथम

PTET Exam Result- कला में कंचन, विज्ञान में साहिल और कॉमर्स में साक्षी रहीं प्रथम

पीटीईटी परीक्षा का परिणाम जारी
1445 बीएड कॉलेजों की डेढ़ लाख सीटों पर मिलेगा प्रवेश
जयपुर।
PTET Exam Result- प्रदेश के 1445 बीएड कॉलेजों की डेढ़ लाख सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की गई पीटीईटी परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने हिंदी ग्रंथ एकेडमी में यह परिणाम जारी किया।
भाटी ने बताया कि पीटीईटी के दो वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा में कला संकाय में कंचन जालौर की कंचन कंवर ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं विज्ञान संकाय में झालावाड़ के साहिल खान और कॉमर्स संकाय में बीकानेर की साक्षी पुरी प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहीं। इसी तरह से चार वर्षीय बीए बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए हुई परीक्षा में बाड़मेर के नवीन थोरी और बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में बाड़मेर के कंवरराज सिंह चौधरी प्रथम स्थान पर रहे। डिग्री कोर्स के लिएआयोजित प्रवेश परीक्षा मे
10 दिन देरी से जारी हुआ परिणाम
गौरतलब है कि डूंगर कॉलेज बीकानेर ने 8 सितंबर को प्रदेश के तकरीबन दो हजार परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन करवाया था। परीक्षा में चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए एक लाख 67 हजार और दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए कुल तीन लाख 66 हजार 8 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक लगातार तीसरी बार इस परीक्षा का आयोजन करवा रहे डूंगर कॉलेज बीकानेर परीक्षा का परिणाम 19 सितंबर को जारी करने वाला था लेकिन परीक्षा का परिणाम समय पर तैयार नहीं हो सका ऐसे में परीक्षा परिणाम 19 सितंबर को घोषित नहीं किया जा सका।
पिछली बार पीटीईटी के लिए 4 लाख से अधिक हुए थे आवेदन
पिछले साल प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट यानी पीटीईटी के लिए कुल 4 लाख 80 हजार 926 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से बीएड दो वर्षीय कोर्स के 3 लाख 27 हजार270 अभ्यर्थी और बीएससी/बीएड चार वर्षीय कोर्स के लिए 1लाख53 हजार696 अभ्यर्थी शामिल थे।
यहां देख सकते हैं परीक्षा परिणाम
रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी अपना परिणाम www.ptetraj.com पर चेक कर सकेंगे।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें
रिजल्ट आपके सामने होगा
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें