Public interest litigation the top court on shutting down internet | भर्ती परीक्षाओं के दौरान इंटरनेट बंद करने पर जनहित याचिका पहुंची शीर्ष कोर्ट
जयपुरPublished: Mar 01, 2023 11:11:52 pm
याचिकाकर्ता छाया रानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें हाल ही राजस्थान में रीट परीक्षा के दौरान जोधपुर, जयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का मामला उठाया गया है। जनहित याचिका में पश्चिमी बंगाल और असम राज्यों में पिछले साल इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का भी जिक्र है। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने एक जनहित याचिका को होली के अवकाश के बाद सूचीबद्ध करने को कहा है।
भर्ती परीक्षाओं के दौरान इंटरनेट बंद करने पर जनहित याचिका पहुंची शीर्ष कोर्ट
जयपुर। राजस्थान सहित अन्य राज्यों में राजकीय भर्तियों के दौरान मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने एक जनहित याचिका को होली के अवकाश के बाद सूचीबद्ध करने को कहा है।