Rajasthan

Public opinion: After the ceasefire, there was a lot of shopping in the markets during the day, people said- Indian Army should wipe out terrorism

Last Updated:May 11, 2025, 14:50 IST

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बीकानेर में सीजफायर के बाद फिर उल्लंघन हुआ. बाजार जल्दी बंद होने से दुकानदार परेशान हैं. पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने मार गिराया. शहर में डर का माहौल है.X
दिन
दिन में बाजारों में काफी भीड़ नजर आ रही है. 

हाइलाइट्स

सीजफायर के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ी.पाकिस्तान पर विश्वास करना बड़ी गलती होगी.भारतीय सेना के साथ खड़े हैं लोग.

बीकानेर. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते सीजफायर हो गया है. करीब तीन घंटे के बाद पाकिस्तान की ओर से फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. सीजफायर के बाद बाजार में दुकानें जल्दी बंद होने से दुकानदार काफी परेशान हैं. दिन में बाजारों में काफी भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में लोग जरूरी सामान की चीजें खरीद रहे हैं.

शनिवार रात को बीकानेर के बॉर्डर इलाके में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजा गया. जिसके बाद भारतीय सेना ने उसे हवा में ही मार गिराया. ऐसे में शनिवार रात से पुलिस ने बाजार में दुकानें बंद करना शुरू कर दिया. वहीं, शाम को ब्लैकआउट के कारण पूरा शहर में अंधेरा सा छा गया. ऐसे में बीकानेर शहर में कई लोगों में डर सा माहौल बना हुआ. शनिवार शाम को सीजफायर यानी युद्ध विराम हुआ था. शहरवासियों ने एक बार चिंता मुक्त हुए, लेकिन तीन घंटे के बाद फिर से फायरिंग से आशंका और डर का माहौल बन गया.

हम हर पल सेना के साथदुकानदार सुरेंद्र सारोठिया ने बताया कि जब युद्ध विराम लगाया गया तो उसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा. पाकिस्तान पर विश्वास करना भारत की बहुत बड़ी गलती होगी. ऐसे में भारत पर विश्वास नहीं करना चाहिए. पाकिस्तान के साथ जो देश खड़े है वो खुद भिखारी हैं वो कोई ज्यादा मदद नहीं करेंगे. इस तनाव के चलते बाजार में इसका काफी असर पड़ा है. हम भारत सरकार और सेना के साथ खड़े हैं. कोई भी परिस्थिति हो हम साथ खड़े रहेंगे. आर्थिक स्थिति से मारना नहीं है ऐसे में रोज-रोज मारना सही नहीं है. युवा दीपक ने बताया कि भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध करके एक बार में खत्म कर देना चाहिए. इससे ही आतंकवाद का सफाया होगा. संदीप ने बताया कि पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए. इस पर कुछ न कुछ कार्रवाई करनी चाहिए.

authorimgMohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Bikaner,Bikaner,Rajasthan

homerajasthan

सीजफायर के बाद बाजारों में दिखी भीड़, लोग बोले- हम भारतीय सेना के साथ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj