Public Opinion: बीकानेर कोटगेट रेल फाटक बना जनता का पजल, फाटक बंद और राजनेताओं के वादे खाली

Last Updated:October 17, 2025, 14:00 IST
Bikaner News hindi : बीकानेर के कोटगेट स्थित रेल फाटक की समस्या पिछले कई सालों से आमजन और व्यापारियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. फाटक जल्दी बंद हो जाता है और रोजाना जाम व परेशानी का कारण बनता है. निविदा स्वीकृत होने के बावजूद समस्या का समाधान धरातल पर नहीं हुआ, जिससे जनता अब भी इस ज्वलंत समस्या से जूझ रही है.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर : बीकानेर के हृदय स्थल कोटगेट पर फाटक की मुख्य समस्या है. यह समस्या काफी साल पुरानी है. इससे आमजन और व्यापारियों को काफी समस्या होती है. इस फाटक की समस्या के समाधान के लिए कई बार निविदा स्वीकृत हो चुकी है. एक बार फिर निविदा स्वीकृत होने से शहरवासियों की फिर से उम्मीद जगी है कि इस बार रेल फाटक की समस्या से निजात मिलेगी. हालांकि रेल फाटक की समस्या को लेकर सरकार की ओर से कई बार प्रयास किए गए लेकिन इन प्रयासों को धरातल स्तर पर लागू नहीं किया गया. जिसके कारण बीकानेर वासी आज भी इस समस्या से काफी परेशान है. इस रेल फाटक से आमजन के अलावा व्यापारियों को भी काफी नुकसान हो रहा है.
पुजारी शंकर सेवग ने बताया कि यह रेल फाटक की समस्या बीकानेर की बड़ी ज्वलंत समस्या है. यह रेल फाटक 2 मिनिट पहले खुला है और वापिस बंद हो जाता है. अभी पूरी तरह से जनता निकली नहीं की रेल फाटक वापिस बंद हो जाता है. अगर जल्द ही इस समस्या का हल नहीं हुआ तो यह समस्या नासूर बन जाएगी. इस जगह तो हर समय जाम लगा रहता है.
रेल फाटक बना सिरदर्दसौरभ ने बताया कि 20 सालों से इसी रास्ते से आता जाता हुं. यह समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है. रोजाना चार से पांच बार आता हुं और हर बार फाटक बंद मिलता है और इससे कई काम बाधित हो जाते हैं और काफी परेशानी भी होती है. रेल फाटक बंद होने से कई बार घूमकर भी जाना पड़ता है.
जनता झेल रही परेशानीविनोद गिरी बताते हैं कि इस रेल फाटक से लोग काफी परेशान हैं. यहां के राजनेता सिर्फ राजनीति करते रहे हैं . रामदास ने बताया कि बीकानेर की जनता को रेल फाटक की समस्या से अब तक यह सुख नहीं मिला है. बीकानेर के राजनेता भी इस समस्या को देखकर अनदेखा कर देता है. वो हमेशा झूठा आश्वासन देते रहते हैं. बीकानेर की जनता आज भी इस रेल फाटक की समस्या से बहुत परेशान है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 14:00 IST
homerajasthan
बीकानेर कोटगेट रेल फाटक बना जनता का सिरदर्द, फाटक बंद और वादे खाली