Rajasthan
इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना 21 वर्षीय लड़की से वसूले 10 हजार रुपये, नाबालिग बहन को दी रेप की धमकी

चूरू. राजस्थान के चूरू शहर की एक युवती की इन्स्टाग्राम (Instagram) पर फर्जी आईडी तैयार कर लड़की को ब्लैकमेल करने और उसकी छोटी बहिन से दुष्कर्म की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है. महिला थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दी कि वह अपने घर में अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहती है. पिता दूसरे शहर में काम करते हैं. फतेहपुर निवासी शाहरुख, उसका भाई इदरीश तथा आदिल ने युवती के नाम से उसकी फोटो लगाकर इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउन्ट बना लिया और इस आईडी के जरिये लोगों से गन्दी व अश्लील चैटिंग करना शुरू कर दिया.
तीनों आरोपियों ने युवती से जान पहचान रखने वाले उमर उर्फ सेम से युवती की कई फोटो भी ली थी. ये फोटो इंस्टाग्राम पर दिखाकर आरोपियों ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. कुछ निजी फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी शाहरुख ने अलग-अलग समय पर पीडिता से 10 हजार रूपये ले लिए.
रेप की धमकी दी
शिकायत के मुताबिक अब आरोपी का हौसला इतना बढ़ गया कि वो युवती को इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो, अश्लील बातें लिखकर भेजने लगा और उसकी नाबालिग बहन तथा मौसी से शारीरिक संबंध बनाने की धमकी देकर टॉर्चर करता रहा. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी लगातार उसके परिवार वालों को रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं, जिसके कारण पूरा परिवार भयभीत है. रिपोर्ट में उसकी छोटी बहिन की सुरक्षा की भी मांग की गई है.