Public Opinion: ‘जयपुर मेट्रो के विस्तार का इंतजार कब खत्म होगा…?’ बजट 2025 से उम्मीदें लेकर बैठी जनता

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 19:45 IST
पिछले बजट में जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज की घोषणा की गई, जिसमें जयपुर मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. लेकिन उस घोषणा पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. जयपुर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या के समाधान में मेट्रो के वि…और पढ़ेंX
पिछले बजट में जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा की गई थी.
हाइलाइट्स
जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद.लोगों को मेट्रो के विस्तार से ट्रैफिक समस्या का समाधान चाहिए.मेट्रो के विस्तार में एयरपोर्ट और सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा.
जयपुर:- कल राजस्थान विधानसभा में बजट पेश होगा, लोकलुभावन घोषणाओं की जगह इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले ठोस कामों पर ज्यादा फोकस रहने की उम्मीद हैं. बजट में शिक्षा, चिकित्सा, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विषयों पर कई घोषणाएं की जाएंगी. ऐसे ही पिछले बजट में जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज की घोषणा की गई, जिसमें जयपुर मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. लेकिन उस घोषणा पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. जयपुर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या के समाधान में मेट्रो के विस्तार की सबसे ज्यादा जरूरत है. जयपुर के स्थानीय लोग भी लम्बे समय से मेट्रो के दूसरे फेज के काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
बजट से इस बार बड़ी उम्मीदलोकल 18 ने जयपुर के स्थानीय लोगों से बजट में जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज के काम को लेकर बात की, तो स्थानीय लोग बताते हैं कि उन्हें इस बार बजट से पूरी उम्मीद है कि जयपुर मेट्रो के विस्तार का काम जल्द शुरू होगा और होना भी चाहिए. लोगों का कहना है की हाल ही में मेट्रो में किराए में बढ़ोत्तरी की गई और अब मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है. लोग शांत और सुरक्षित वातावरण में सफर करना चाहते हैं, जो लोगों को जयपुर मेट्रो में मिलता है.
आपको बता दें कि मेट्रो के विस्तार की घोषणा में जयपुर मेट्रो को विशेष रूप से एयरपोर्ट और शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों से जोड़ने की घोषणा की गई थी. मेट्रो का संचालन पहले सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक प्रस्तावित था, जिसे बढ़ाकर विद्याधर नगर तक किया गया था. इसके अलावा विश्वकर्मा 14 नंबर और ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो का विस्तार होगा. लेकिन इसपर काम कहीं पर भी शुरू नहीं हुआ है.
दूसरे फेज के बाद भव्य होगा जयपुर मेट्रो का विस्तार आपको बता दें कि पिछले बजट की घोषणा के बाद लगातार लोगों को मेट्रो के विस्तार का इंतजार है. जयपुर मेट्रो के अगले विस्तार में सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक, टोंक रोड से लेकर मानसरोवर जैसे पूरे जयपुर को कवर किया जाएगा, ताकि लोग जयपुर के एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से पहुंच सकें. मेट्रो के विस्तार के काम में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक स्टडी और ग्राउंड फिजीबिलिटी आधार पर ही डीपीआर तैयार होगी और फिर काम शुरू होगा.
अभी जयपुर मेट्रो बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक चलती है, जिसमें कुल लम्बाई 11.3 किलोमीटर हैं, जहां अधिकतम किराया 30 रुपए तक है. बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच मेट्रो चलने के प्रोजेक्ट में करीब 3149 करोड़ रुपए खर्च हुए और इसके निर्माण कार्य में 10 साल 2 महीने का समय लगा था. लेकिन दूसरे फेज का निर्माण काफी बड़ा हैं, जिसमें लम्बा समय लगेगा.
जयपुरवासियों को पंसद है मेट्रो का सफर जयपुर मेट्रो का सफर लोगों को सबसे ज्यादा पंसद है. इसलिए सैकड़ों की संख्या में लोग हर दिन कामकाज के लिए मेट्रो से सफर करते हैं. जयपुर में ऐसे कई लोग हैं, जो जयपुर मेट्रो के विस्तार का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह जयपुर में लगने वाले ट्रैफिक से अपना समय बचा सकें और काम पर समय से पहुंच सकें. जयपुर के ज्यादातर लोगों का मेट्रो को लेकर बस इसी बात का इंतजार है कि इस बार के बजट में मेट्रो के विस्तार पर जल्द काम शुरू हो, ताकि वह जयपुर में सुविधाजनक यात्रा कर सकें. जयपुर मेट्रो से सफर करने से लोगों को सबसे ज्यादा फायदा रहता है, जिसमें किराए से लेकर सुरक्षित यात्रा और समय की बचत रहती है और मेट्रो में भीड़भाड़ भी ज्यादा नहीं रहती. इसलिए लोग मेट्रो के विस्तार का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 19:45 IST
homerajasthan
जयपुर के लोगों को हैं मेट्रो के विस्तार का इंतजार, Budget को लेकर क्या कहा?