पब्लिक ओपिनियन: जयपुर की टनल बनी जानलेवा! लोग बोले- अब यह ‘मौत की सुरंग’, हर दिन हादसे का डर बना रहता है

जयपुर. राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल में हाल ही में ओवरस्पीडिंग की लापरवाही के चलते दो लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद टनल में दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर एक बार फिर रोक लगा दी गई, लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर टनल से होकर गुजर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी और लोगों की लापरवाही के कारण करोड़ों की लागत से बनी यह सुरंग अब परेशानी का कारण बन गई है. आम लोगों की जान के खतरे और बढ़ती ट्रैफिक समस्या को लेकर लोकल-18 ने टनल से रोजाना गुजरने वाले लोगों और स्थानीय निवासियों से बात की.
उनका कहना है कि जयपुर की यह सुरंग अब “मौत की सुरंग” बन चुकी है. आगरा रोड नेशनल हाईवे और शहर में आने-जाने का यह मुख्य मार्ग है, जहां से हजारों लोग प्रतिदिन गुजरते हैं. हर समय यहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है. यदि लोग इस टनल के बजाय घाट की गुणी से जाते हैं, तो वहां भी भारी ट्रैफिक मिलता है। ऐसे में दोनों रास्ते ही लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही टनल में हादसा होता है, कुछ दिनों के लिए दोपहिया वाहनों पर रोक लगा दी जाती है, जिससे ट्रैफिक का भार और बढ़ जाता है और लोग रोज घंटों जाम में फंसते हैं.
लापरवाही और ट्रैफिक पुलिस की सुस्ती बनी बड़ी वजह
लोकल-18 से बातचीत में लोगों ने बताया कि टनल के अंदर दोपहिया और छोटे वाहनों के साथ बस, डंपर, ट्रॉली, जेसीबी और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन भी बेरोकटोक तेज रफ्तार से दौड़ते हैं. यही ओवरस्पीडिंग हादसों की बड़ी वजह बनती है. हादसे के बाद रास्ता बंद होने से बाकी लोगों को और अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है.लोगों का कहना है कि एक तरफ जनता की लापरवाही और दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस की ढिलाई इस समस्या की जड़ है. पुलिस के सामने ही लोग तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती. यदि सख्ती से चालान किए जाएं तो लोगों में डर बनेगा. वहीं दूसरी तरफ, जल्दीबाजी और समय बचाने की चाह में लोग टनल का रास्ता चुनते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं.ज्यादातर लोगों का कहना है कि टनल और घाट की गुणी मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन और पुलिस को जल्द स्थायी समाधान निकालना होगा, वरना हादसे और जाम की समस्या ऐसे ही बनी रहेगी.
सड़क की खामियां भी दुर्घटनाओं की बन रही वजह
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरंग की सड़क में कई खामियां हैं, जिससे यह सुविधा होने के बावजूद जानलेवा साबित हो रही है.टनल के स्पीड ब्रेकर पूरी तरह टूट चुके हैं, जिसके कारण बड़े वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं. टनल में प्रवेश करते ही अंधेरा शुरू हो जाता है, ऐसे में तेज रफ्तार वाहनों के बीच दोपहिया वाहन चलाना बेहद खतरनाक हो जाता है. इसके अलावा, टनल में प्रवेश करते ही भारी वाहन चालक लगातार हॉर्न बजाते हैं, जिससे छोटे वाहन चालक घबरा जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है. आए दिन सुरंग में वाहन खराब हो जाते हैं, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग जाता है. इसलिए टनल के सभी पहलुओं पर सुधार की आवश्यकता है, तभी यह बड़ी समस्या दूर होगी.



