Public opinion on Aurangzeb controversy : हमारे मुद्दों की बात करो, विकास और रोजगार पर बहस हो…औरंगजेब पर बहस से क्या फायदा?

Last Updated:March 07, 2025, 17:19 IST
Public opinion on Aurangzeb controversy : महाराष्ट्र में औरंगजेब पर छिड़ी बहस अब राजस्थान विधानसभा तक पहुंची. अबु आजमी के बयान से विवाद बढ़ा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक में तीखी …और पढ़ेंX
औरंगजेब
हाइलाइट्स
औरंगजेब पर बहस से विकास और रोजगार पर ध्यान हट रहा हैराजस्थान विधानसभा में औरंगजेब पर तीखी बहस हुईजनता ने विकास और असल मुद्दों पर ध्यान देने की मांग की
जोधपुर : महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर छिड़ी बहस अब राजस्थान की राजनीति में भी उबाल ला चुकी है. समाजवादी पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी के बयान से उपजा विवाद अब राजस्थान विधानसभा तक पहुंच गया. महाराष्ट्र में जबरदस्त विरोध के चलते आजमी ने अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन इसके राजनीतिक प्रभाव अब अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहे हैं. राजस्थान विधानसभा में इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक के बीच तीखी बहस हुई.
दिलावर ने इतिहास में अकबर और औरंगजेब जैसे शासकों के महिमामंडन पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘हमें वर्षों तक गलत इतिहास पढ़ाया गया, जिसमें आक्रमणकारियों को महान बताया गया और हमारे वीर नायकों को पीछे रखा गया.’ इसपर जोधपुर की जनता ने कहा कि राजनीति और राजधर्म को छोड़कर हम धर्मराज की तरफ बढ़ रहे है. किसको कितना महत्व दिया जाए यह इस राष्ट्र के उत्थान के चारों महत्वपूर्ण पिलर जिसमें विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और चौथे स्तंभ मीडिया को भी अपना सकारात्मक रोल अनुशासन के साथ निभाना होगा.क्या कहती है जनतालोकल 18 से बातचीत करते हुए प्रवीण मेढ ने कहा कि राजनीति ओर राजधर्म को छोड़कर हम धर्मराज की तरफ बढ़ रहे हैं, किसको कितना महत्व दिया जाए इसका निर्णय राष्ट्र करेगा. विश्व में वर्तमान परिस्थितियां बहुत ही विकट चल रही हैं ऐसे में हम विकास की राह पर चले न कि पुराने विवादों को नहीं कुरेदना चाहिए. इन विवादित मुद्दों पर हम जितना श्रम लगाकर रहे हैं उतनी अगर विकास की बात करे लें, या जो असल मुद्दे हैं उन पर बात करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
युवाओं, खेल रोजगार कृषि और उद्योगों पर लगाया अजय तो निश्चित रूप से राष्ट्र विकास की हवा बहना शुरू होगी. विशेष रूप से यूवाओ को उनकी स्किल के डेवलपमेंट हो ओर उसका उपयोग शास्त्र हित में हो इसपर ध्यान देना होगा. सरकार के तंत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ स्वयं के अनुशासन और उत्तरदायित्व का बोध भी रखे.
ऐसे छिडा पूरा विवाद मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर छिड़ा राजनीतिक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र से शुरू हुई ये सियासत अब जम्मू-कश्मी पहुंच गई है. इस बहस में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मुगलों के इतिहास को मिटाना चाहते हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश सरकार पर इतिहास मिटाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, ‘वे मुगलों के इतिहास को मिटाना चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं है. मुगल सैकड़ों सालों तक भारत में रहे और यहीं दफन हुए हैं.’ साथ ही उन्होंने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने के सवाल पर भी जवाब दिया. पूर्व सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘इतिहास नहीं बदला जा सकता. वे मुगलों के इतिहास को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे.’
औरंगजेब की तारीफ से शुरू हुआ विवादमहाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी (SP) विधायक अबू आज़मी ने हाल ही में औरंगजेब की तारीफ की थी और उसे एक अच्छा शासक बताया. उन्होंने कहा था कि औरंगजेब के शासन में भारत उन्नति कर रहा था. उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया. हालांकि, बीजेपी नेताओं के लगातार विरोध के बाद सपा विधायको को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सेशन से निलंबित कर दिया गया.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 17:19 IST
homerajasthan
हमारे मुद्दों की बात करो, विकास-रोजगार पर बहस हो..औरंगजेब पर बहस से क्या फायदा