Public Opinion : झुंझुनूं की गांधी चौक पर बोले लोग- फ्लाईओवर बन जाए तो जाम से छुट्टी मिल जाए
झुंझुनूं : राजस्थान में उपचुनाव चल रहे हैं झुंझुनूं भी एक सीट है जहां पर उप चुनाव होने हैं. शहर के गांधी चौक पर लोगों से उपचुनाव को लेकर चर्चा की तो पता चला कि कौन सी मुख्य समस्याएं हैं जिससे अभी जनता परेशान है. गांधी चौक में फूल की दुकान चला रहे श्रीराम कुमावत ने बताया कि वे 2009 से गांधी चौक में फूल बेचने का काम कर रहे हैं. जहां पर झुंझुनूं शहर से लेकर झुंझुनूं के आसपास के गांव के लोग भी आते हैं. यहां फिलहाल उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी का अच्छा खासा माहौल बताया कि जनता इस बार उन पर विश्वास जाता रही है.
फ्लाईओवर की समस्या है सबसे अहमविकास के मुद्दों को लेकर बताते हुए उन्होंने कहा कि झुंझुनू में सबसे अहम जरूरत इस समय फ्लाईओवर की है. उन्हें जयपुर या झुंझुनू से बाहर जाने में हर समय जाम में फंसना पड़ता है. यह एक अहम समस्या उनके लिए बनी हुई है. इसके अलावा भी उन्होंने बताया कि गांधी चौक में एक बड़ा पार्क होने के कारण उन्हें दुकान लगाने में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. जहां पहले नगर परिषद उन्हें दुकान अलॉट करने वाली थी पर वह किसी कारण से अलॉट नहीं हो पाई. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस बार अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनी जाती है तो उन्हें उम्मीद है कि उनके जो भी काम बाकी पड़े हैं उनका पूरा किया जाएगा.
इसके अलावा शहर की हम समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की गलियों की सड़क भी अभी टूटी हुई है. उन्हें भी बनाने की बहुत ज्यादा जरूरत है. बहुत सी ऐसी स्कूल हैं जो की काफी पुराने तरीके से बनाई हुई हैं उन पर भी सुधार की आवश्यकता है. इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने भी बताया कि अभी बहुत से ऐसे काम है जो होने बाकी हैं. जिनमें स्वच्छ पानी की व्यवस्था है समय पर पानी नहीं आता है कचरा है वह बहुत बार नहीं उठाया जाता इन सब समस्याओं को लेकर लोग अभी परेशान है जो की उम्मीद कर रहे हैं कि आगे जो भी जनप्रतिनिधि चुना जाता दर्द जाता है वह लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से लगा वह उनका समाधान करेगा.
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 20:13 IST