Public Opinion: कोई खोज रहा राजनीतिक जमीन, कोई लगा रहा परिवारवाद का आरोप; झुंझुनू उपचुनाव में किसकी होगी विजय?
झुंझुनूं:- झुंझुनू उपचुनाव में लोकल 18 की जारी चुनावी यात्रा में लगातार ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है. हालिया सर्वे में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ओला परिवार पर जो परिवारवाद का ठप्पा लगाया है, यह सिर्फ नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाया है. झुंझुनू में बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो लगातार पिछले काफी समय से अपने परिवार को ही बढ़ावा दे रहे हैं.
ग्रामीण मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपचुनाव में ओला ही चुनाव जीतेंगे. उनके क्षेत्र में काफी काम उन्होंने करवाया है. वह खुद एक किसान हैं, खेती करते हैं. किसानों के लिए बीजेपी ने क्या फायदा अभी तक दिया है, जो उनको वह वोट दें. उन्होंने कहा कि परिवारवाद का आरोप लगाने वाले बीजेपी में भी बहुत से ऐसे नेता हैं, जिनके परिवार राजनीति में जुड़े हैं, लेकिन वह पद लेकर बैठे हैं. झुंझुनू से पूर्व सांसद रहे नरेंद्र खींचड़ की पुत्रवधू जिले की जिला प्रमुख हैं, तो बीजेपी खुद परिवारवाद को बढ़ावा देती है, पर जो बीजेपी के साथ जुड़ जाते हैं, वह परिवारवाद में नहीं आते.
शांत तरीके से करते हैं राजनीतिवहीं ग्रामीण सुमेर सिंह ने Local 18 को बताया कि उनके गांव में अमित ओला का माहौल है. ओला परिवार के कामों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ओला परिवार बहुत शांत तरीके से राजनीति करते हैं. वह किसी में भी लड़ाई-झगड़ा नहीं करवाते हैं, ना ही किसी को परेशान करते हैं. इसलिए उनके गांव के लोग ओला परिवार से जुड़े हुए हैं. वह इन चुनाव में उन्हें भरपूर मदद करेंगे. अगर अमित ओला यहां से चुनाव जीते हैं, तो उनके गांव में कुछ बकाया काम जो बृजेंद्र ओला के समय नहीं हो पाए थे, उन्हें पूरा करवाने का उन्हें मौका मिलेगा. अन्य नेता सिर्फ चुनाव के समय आते हैं और वादे करके चले जाते हैं. उसके बाद कोई नहीं दिखाई देता, तो इनका रुझान ओला परिवार के साथ में है.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं…धरती पर इस अजीबोगरीब जीव का सबसे ज्यादा होता है शिकार! 30 हजार रुपए KG बिकता है मांस
राजनीतिक जमीन तलाश रहा निर्दलीय उम्मीदवारइसके अलावा उन्होंने कहा कि ओला परिवार क्षेत्र में विकास के काम करवाता है, तभी चुनाव जीतता है. वहीं दूसरी तरफ देखें, तो निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे राजेंद्र गुड्डा, जो बृजेंद्र वाला के साथ में ही मंत्री रहे हैं, आज उन्हें अपनी राजनीतिक जमीन तलाशनी पड़ रही है. ओला परिवार लगातार विकास के मुद्दे की राजनीति करता है, इसलिए चुनाव यहां से जीतता है.
Tags: By election, Jhunjhunu news, Local18, Public Opinion
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 22:35 IST