पब्लिक प्रोविडेंट फंड । पीपीएफ PPF । Personal Finance । पर्सनल फाइनेंस

Last Updated:October 22, 2025, 22:25 IST
PPF: पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ एक सेविंग्स स्कीम है जिसे केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस के अलावा कुछ बैंकों के जरिए उपलब्ध कराती है. इसमें आप हर साल मिनिमम 500 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
ख़बरें फटाफट

नई दिल्ली. अगर आप ऐसा निवेश चाहते हैं जिसमें रिस्क न हो और रिटर्न भी ठीक-ठाक मिले, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. पीपीएफ देश की सबसे भरोसेमंद सेविंग्स स्कीम में से एक है. यह योजना न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि टैक्स बचत का भी शानदार मौका देती है. आप पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खोल सकते हैं.
PPF एक लॉन्ग-टर्म सेविंग स्कीम है जिसे भारत सरकार चलाती है. इसमें आप हर साल मिनिमम 500 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसकी लॉक-इन पीरियड 15 साल की होती है यानी इस अवधि के बाद ही आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं.
ब्याज दर और टैक्स बेनिफिट्सवर्तमान में पीपीएफ पर 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जिसे सरकार हर तिमाही में तय करती है. सबसे खास बात यह है कि इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है। साथ ही, धारा 80C के तहत निवेश की राशि पर टैक्स में छूट भी मिलती है यानी यह E-E-E (Exempt-Exempt-Exempt) कैटेगरी की स्कीम है. निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट- तीनों पर कोई टैक्स नहीं.
कब और कैसे निकाल सकते हैं पैसा?PPF में 15 साल पूरे होने के बाद आप पूरी रकम निकाल सकते हैं. हालांकि, 5 साल बाद पार्टिशियल विड्रॉल की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर आप लोन भी ले सकते हैं. पीपीएफ में मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. हालांकि इसे एक बार में 5 साल के लिए और एक्सटेंड कर सकते हैं.
क्यों है बेहतर विकल्प?
पूरी तरह सरकारी गारंटी यानी जीरो रिस्क
टैक्स बचत और फिक्स रिटर्न का कॉम्बिनेशन
रिटायरमेंट के लिए मजबूत फंड तैयार करने का सुरक्षित तरीका
PPF : खास बातेंमिनिमम डिपॉजिट : 500 रुपये सालानामैक्सिमम डिपॉजिट : 1.5 लाख रुपये सालानामैच्योरिटी पीरियड : 15 सालब्याज दर : 7.1 % सालानाटैक्स बेनेफिट : 80C के तहत EEE स्टेटसलोन की सुविधा : उपलब्ध
बाजार में भले ही कई निवेश विकल्प मौजूद हों, लेकिन PPF अपनी स्थिरता, सुरक्षा और टैक्स फायदों के कारण आज भी करोड़ों निवेशकों की पसंद बना हुआ है. यह उन लोगों के लिए आदर्श स्कीम है जो लॉन्ग टर्म में सुरक्षित और भरोसेमंद बचत चाहते हैं.
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 22, 2025, 22:23 IST
homebusiness
सिर्फ ₹500 से शुरू करें निवेश, 15 साल में बनाएं मोटा फंड, धांसू है ये स्कीम



