Entertainment
Public Review: पटना के लोगों को कैसी लगी धनुष-कृति सेनन की 'तेरे इश्क में'?

Tere Ishq Mein Public Review: युवाओं में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना के रिजेंट थिएटर से फर्स्ट शो देखकर निकल रहे लोगों ने कहा कि धनुष के एग्रेशन ने दिल जीत लिया. साल की बेस्ट लव स्टोरी साबित होने वाली है. म्यूजिक और डायलॉग ने दीवाना बना दिया है.



