मौत के मुंह से खींच लाई जिंदगी, नहर में कूदकर महिला की बचाई जान, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Last Updated:December 31, 2025, 19:29 IST
Udaipur News : बारी सियातलाई गांव में महिला ने नहर में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, लेडी कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने साहस दिखाकर जान बचाई, उनकी बहादुरी की सराहना हो रही है. SHO बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने तक महिला नहर में थी और बाहर आने को तैयार नहीं थी.
ख़बरें फटाफट
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले के बारी सियातलाई गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदी एक महिला की जान लेडी कॉन्स्टेबल की सूझबूझ और साहस से बच गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लेडी कॉन्स्टेबल की बहादुरी साफ नजर आ रही है. घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है. बारी सियातलाई गांव के पास स्थित नहर में एक महिला के कूदने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. सूचना मिलने पर थाने से तुरंत जाब्ता रवाना किया गया. मौके पर कालिका टीम की महिला कॉन्स्टेबल गंगा डामोर और थाने से कॉन्स्टेबल दीपक लबाना पहुंचे.
SHO बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने तक महिला नहर में थी और बाहर आने को तैयार नहीं थी. महिला को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुई. स्थिति बिगड़ती देख लेडी कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने बिना देर किए और अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी.
तेज बहाव में भी नहीं हारी हिम्मतनहर में उतरते ही हालात और ज्यादा मुश्किल हो गए. महिला ने कॉन्स्टेबल गंगा डामोर को कसकर पकड़ लिया और उन्हें अपने साथ पानी में खींचने लगी. तेज बहाव और महिला के विरोध के बावजूद गंगा डामोर ने साहस नहीं छोड़ा. उन्होंने पूरी ताकत लगाकर महिला को काबू में किया और धीरे-धीरे उसे नहर के किनारे तक ले आईं.
एक ही सोच थी, जान बचानी हैकॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने बताया कि महिला बेहद घबराई हुई थी और बाहर आने से मना कर रही थी. ऐसे हालात में नहर में कूदना जरूरी हो गया. उन्होंने कहा कि उस वक्त उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात थी कि किसी भी हालत में महिला की जान बचानी है.
टीमवर्क से बाहर निकाली गई महिलाकॉन्स्टेबल दीपक लबाना ने बताया कि पहले महिला को समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन जब वह नहीं मानी तो मैडम ने तुरंत नहर में छलांग लगा दी. नहर में उतरने के बाद महिला मैडम को पानी में खींचने लगी, जिससे स्थिति और खतरनाक हो गई. किसी तरह मैडम महिला को खींचकर किनारे तक ले आईं, जिसके बाद दोनों का हाथ पकड़कर बाहर निकाला गया.
बहादुरी की हर तरफ सराहनामहिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया. समय रहते पुलिस की कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई. इस घटना के बाद लेडी कॉन्स्टेबल गंगा डामोर की बहादुरी की हर तरफ सराहना हो रही है. ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता और साहस की जमकर तारीफ की है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 31, 2025, 19:29 IST
homerajasthan
मौत के मुंह से खींच लाई जिंदगी, नहर में कूदकर महिला की बचाई जान, देखें वीडियो



