Pune Bus Rape Case: पुणे पुलिस ने रेप केस में आरोपी को पकड़ा, ग्रामीणों की अहम भूमिका.

Last Updated:February 28, 2025, 09:57 IST
Pune Bus Stand Rape Case: पुणे पुलिस ने 26 वर्षीय युवती के साथ स्वारगेट बस स्टेशन पर रेप करने वाले आरोपी दत्तात्रय गाडे को शिरूर तहसील से गिरफ्तार किया. ग्रामीणों की मदद से 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने उसे पक…और पढ़ें
पुणे रेप केस के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है
हाइलाइट्स
पुणे पुलिस ने रेप आरोपी दत्तात्रय गाडे को शिरूर तहसील से गिरफ्तार किया.आरोपी को पकड़ने में ग्रामीणों की अहम भूमिका रही.आरोपी को रिश्तेदार के घर पानी पीते समय पकड़ा गया.
पुणे. महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने रेप केस में शुक्रवार को एक आरोपी को पकड़ लिया है, जिसने 26 साल की एक युवती के साथ स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस में रेप किया था. पुलिस ने आरोपी दत्तात्रय गाडे को पुणे पुलिस ने देर रात शिरूर तहसील से पकड़ा है. पर इस आरोपी को पकड़े जाने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. 72 घंटे से 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस आरोपी की तलाश कर रहे थे और उसकी एक गलती से पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
बताया जा रहा है कि आरोपी दत्तात्रय गाडे को पकड़ने में ग्रामीणों की अहम भूमिका रही. क्योंकि आरोपी की तलाश में हर जगह छापेमारी कर रही थी लेकिन वह 45 घंटे से पुलिस टीम को चकमा दे रहा था. पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुनट गांव में तलाशी शुरू की, जिसमें गन्ने के खेतों में ड्रोन और डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल किया गया. अधिकारियों ने बताया कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे. पर इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे क्योंकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर कभी गन्ने के खेतों में छिप जाता तो कभी कनोला के खेतों में.
कैसे पकड़ा गया आरोपी पुलिस का कहना है कि आरोपी गुनात गांव के गन्ने के खेतों में छिपा था, लेकिन पुलिस द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के कारण वह ज्यादा देर तक छिप नहीं सका. इसलिए वह अपने छिपने की जगह बार-बार बदलता रहा. दो दिन से गन्ने में छिपे आरोपी को खाना नहीं मिला था इसलिए रात को अपने रिश्तेदारों के घर पानी पीने गया. इसी दौरान गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और आरोपी को पुलिस टीम ने धर दबोचा.
आरोपी ने रिश्तेदार से क्या कहा?आरोपी दत्तात्रय गाडे को रात करीब 10:30 बजे अपने एक रिश्तेदार महेश बहिरन के घर पहुंचा. उसने उस समय कबूल किया कि उसने कुछ गलत किया है और वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना चाहता है. उसने अपने रिश्तेदारों से कहा कि वह अब और सहन नहीं कर सकता, उसने गलती की है. फिर वह पानी की बोतल लेकर गन्ने के खेत में वापस चला गया. वहां से वह रात में पानी की नहर के पास सोता हुआ मिला.
गांव के एक युवक ने आरोपी दत्ता को पकड़ा लगातार जगह बदलते और इधर-उधर भागते समय गांव के एक युवक की नजर उस पर पड़ी. गणेश गव्हाणे ने खुद दावा किया है कि गणेश गव्हाणे नामक युवक ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी कि आरोपी पकड़ लिया गया है.
पुलिस ने रात में पकड़ लियापुलिस द्वारा आरोपी को पकड़े जाने के बाद उसे तुरंत कार में बिठाकर पुणे लाया गया. उसे रात में लश्कर थाने की हवालात में रखा गया है. आरोपी दत्ता का सुबह करीब छह बजे ससून जनरल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण किया गया.
क्या है मामला?मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसने स्वर्गेट बस स्टैंड पर युवती के साथ दुष्कर्म किय. उसने ग्रामीण क्षेत्र में घूमने जा रही युवती को मीठी-मीठी बातों में फंसाकर अपने जाल में फंसा लिया. उसने डिपो में खड़ी शिवशाही बस में युवती के साथ बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी स्वारगेट से भागकर गांव चला गया. घटना के बाद वह करीब 10 से 12 घंटे तक गांव में ही रहा. इस बीच उसने गांव के कीर्तन में भी भाग लिया, लेकिन जैसे ही घटना की खबर टीवी पर आई और उसने उसमें अपना नाम और फोटो देखा तो वह घर से चला गया.
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
February 28, 2025, 09:57 IST
homemaharashtra
उसे प्यास लगी और… पुणे रेप का आरोपी कैसे पकड़ा गया? सबसे बड़ा अपडेट