Earthquake of magnitude 6.2 strikes Guatemala | ग्वाटेमाला में भूकंप का झटका, 6.2 रही तीव्रता
जयपुरPublished: May 18, 2023 12:54:57 pm
Earthquake In Guatemala: दुनिया में पिछले कुछ महीनों में भूकंपों के मामले बढ़ना जगजाहिर है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के मामले सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में ग्वाटेमाला में भूकंप का झटका महसूस किया गया है।
Earthquake in Guatemala
दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। हाल ही में भूकंप का एक और मामला सामने आया है। इस बार भूकंप का झटका ग्वाटेमाला (Guatemala) में आया। भूकंप का यह झटका काफी तेज़ रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही। भूकंप का समय लोकल समयानुसार बुधवार, शाम करीब 5 बजकर 2 मिनट (भारतीय समयानुसार आज गुरुवार, जल्द सुबह 4 बजकर 32 मिनट) रहा और यह देश की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी (Guatemala City) में आया। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center For Seismology) ने इस भूकंप की पुष्टि की।