T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच का एक टिकट 16 लाख से महंगा, IPL के पूर्व चेयरमैन ने लगा दी ICC की क्लास

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अगले महीने की पहली तारीख आते ही यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएग. भारत अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगा. इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा, जिसका इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेटफैंस करते हैं. इस मैच के टिकट की कीमत 16.60 लाख रुपए को भी पार कर गई है, जिससे कई क्रिकेटफैन बेहद नाराज हैं. आईपीएल के पहले चेयरमैन रहे ललित मोदी ने भी इसके लिए आईसीसी को लताड़ लगाई है.
ललित मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘मैं यह जानकर हैरान हूं कि आईसीसी भारत-पाक मुकाबले के लिए डायमंड क्लब का एक टिकट 20 हजार डॉलर (करीब 16.60 लाख रुपए) में बेच रही है. अमेरिका में वर्ल्ड कप कराने की वजह क्रिकेट का विस्तार करना और नए-नए प्रशंसक बनाना है, ना कि गेट कलेक्शन से कमाई करना. यह क्रिकेट कतई नहीं है.’
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज एक दशक से ज्यादा समय से बंद है. इस कारण भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों का मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड कप या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही होता है. और इसी कारण इन दोनों टीमों की भिड़ंत देखने को क्रिकेटफैन बेताब रहते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के भारत-पाक मुकाबले के टिकट ब्लैक में बिकने के आरोप लगते रहे हैं. आरोप हैं कि ये टिकट तय कीमत से ज्यादा में बेचे जा रहे हैं. लेकिन आईसीसी ने ऐसे आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Tags: India Vs Pakistan, Lalit modi, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 21:33 IST