National
पुणे पोर्शे क्रैश: आरोपी किशोर ने रोड सेफ्टी पर 300 शब्दों में लिखा Essay, हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद पूरी की यह शर्त – pune porsche crash 17 year old accused teenager submitted 300 word essay on road saftey comply bail conditions

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे पोर्शे क्रैश केस में नया मोड़ सामने आया है. हाईप्रोफाइल हिट एंड रन मामले में 17 साल के आरोपी ने 300 शब्दों में रोड सेफ्टी पर एस्से लिखकर जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) को सौंपा है. इसके साथ ही आरोपी किशोर ने जमानत शर्तों को पूरा किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने किशोर की हिरासत को गैरकानूनी करार दिया था. हाईकोर्ट के फैसले के बाद रोक एक्सीडेंट के आरोपी किशोर ने जेजेबी को सड़क सुरक्षा पर निबंध लिखकर सौंपा है. बता दें कि JJB ने शुरुआत में भी आरोपी से निबंध लिखवाकर उसे छोड़ दिया था. जेजेबी के इस कदम की उस वक्त तीखी आलोचना हुई थी. पुणे पोर्शे क्रैश कांड में दो लोगों की मौत हो गई थी.
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 15:48 IST