Puneeth Rajkumar posters with garlands at many places in Kalaburagi to mourn his death ps

मुंबईः कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के निधन के बाद उनके फैन ही नहीं पूरा मनोरंजन जगत ही सदमे में है. शुक्रवार की सुबह अभिनेता को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के कुछ देर बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शनिवार यानी 30 अक्टूबर को अभिनेता का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुनीत राजुमार का निधन (Puneeth Rajkumar Passes Away) उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. इस बीच, दिवंगत अभिनेता को कर्नाटक के कलाबुरगी में फैंस ने श्रद्धांजलि दी.
वैसे तो पुनीत राजकुमार के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया और अलग-अलग माध्यम से अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लेकिन, कर्नाटक के कलाबुरगी में अभिनेता के फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बेहद अलग और भावुक तरीका अपनाया. अभिनेता पुनीत राजकुमार के प्रशंसकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए कलाबुरगी में कई जगहों पर उनके मालाओं के साथ पोस्टर लगाए हैं.
कलाबुरगी में हर तरफ पुनीत राजकुमार के पोस्टर्स लगाए गए हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शुक्रवार को अभिनेता के निधन की खबर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने भी पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

कलाबुरगी में हर तरफ पुनीत राजकुमार के पोस्टर्स लगाए गए हैं. (फोटो साभारः ट्विटरः @ANI)
अभिनेता के अंतिम संस्कार में भी सितारों सहित अभिनेता के फैंस का हुजूम देखने को मिला. महामारी के बावजूद अभिनेता के फैन उनके अंतिम दर्शन के लिए पुहंचे. पुनीत राजकुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने भी कई बड़े अभिनेता पहुंचे.
जूनियर एनटीआर समेत साउथ सिनेमा के कई सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे. वहीं अभिनेता के निधन की जानकारी के बाद से उनके फैंस सदमे में हैं. पुनीत के निधन से उनके एक डाईहार्ट फैन को ऐसा सदमा लगा कि उसने इस गम में आत्महत्या कर ली और दो अन्य लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.