पंजाब-दिल्लीवालों! झुलसती गर्मी से हो परेशान? 5 राज्यों में हो रही झमाझम बारिश, टूरिस्ट स्पॉट का भी उठाएं मजा

Last Updated:April 07, 2025, 07:15 IST
Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में हीट-वेव चल रही है. केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में हल्की से मध्य बारिश जारी है.
उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. (File Photo)
Weather Forecast Today: पंजाब-हरियाणा सहित सहित दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में इस वक्त हीट-वेव चल रही हैं. कुछ-कुछ ऐसा ही हाल गुजरात और राजस्थान का भी है. अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो इस पसीने भरी गर्मी से बचने के लिए आपके पास कुछ ऑप्शन अभी भी उपलब्ध हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनां तक केरल से लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से लेकर तमिलनाडु व अंडमान व निकोबार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगर आप छुट्टी पर जाने का प्लान कर रहे हैं. तो इन राज्यों में फैमली को साथ लेकर जा सकते हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में भी आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. नॉर्थ-ईस्ट इंडिया भी टूरिज्य के नजरिए से लोगों के फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक रहा है. अगले कुछ दिनों यहां घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. 8 अप्रैल को असम, मेघालय और बिहार के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार हैं. उधर केवल उत्तर या पश्चिम भारत ही नहीं मध्य भारत सहित पूर्वी भारत के कई भागों का तापमान भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.
First Published :
April 07, 2025, 07:07 IST
homenation
गर्मी से परेशान? 5 राज्यों में हो रही बारिश, टूरिस्ट स्पॉट का उठाएं मजा