कमिश्नरेट में बदलाव:32 इंस्पेक्टर-सबइंस्पेक्टर के तबादले; 20 के थाने बदले, पहली बार 3 थानों की कमान SI के पास


निराला समाज टीम जयपुर।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को जयपुर कमिश्नरेट के 32 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए। इनमें 20 थानों के एसएचओ बदले हैं। वहीं, 7 इंस्पेक्टरों को थानों से हटाकर कार्यालयों में लगाया है। इनमें से अधिकांश को काम में लापरवाही के चलते कमिश्नर नोटिस दे चुके हैं। खास बात ये है कि पहली बार एकसाथ तीन थानों की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर को सौंपी है, जबकि कमिश्नरेट में कई इंस्पेक्टरों के पास थाने नहीं हैं।
दरअसल, पुलिस कमिश्नर करीब छह माह से थाना प्रभारियाें की कार्यशैली और रेस्पांस टाइम देख रहे थे। इलाके में हाेने वाली घटनाओं में पुलिस की ओर से समय पर रेस्पांस नहीं मिलने के चलते तीन थाना प्रभारियाें काे बदला गया है। मालवीय नगर थाना प्रभारी कमल नयन काे कमजाेर रेस्पांस के चलते हटाया है। उन्हें यातायात निरीक्षक वेस्ट लगाया है।
इंस्पेक्टर शेषकरण काे तीन बार नाेटिस दिया था, अब थाने से हटाया पुलिस कमिश्नर काम में लापरवाही के चलते विधायकपुरी थाना प्रभारी शेषकरण काे तीन नाेटिस जारी कर चुके हैं। काम में सुधार नहीं हाेने पर कमिश्नर ने थाने से हटा दिया।
महावीर सिंह, राजकुमार मीणा व दलबीर सिंह का इस साल में तीसरी बार तबादला

- शहर के हाइवे पर लगे थाना प्रभारियाें के बारे में पुलिस कमिश्नर काे लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते कानाेता, कालवाड़, भांकराेटा, सांगानेर सदर, चाकसू के थाना प्रभारियाें काे बदला। महावीर सिंह यादव, राजकुमार मीणा व दलबीर सिंह का इसी साल में तीसरी बार तबादला हुआ है। हालांकि तीनाें काे महत्वपूर्ण थाने दिए हैं। कैलाश दान को लगातार शिकायताें के चलते चाकसू से हटाकर पुलिस लाइन लगाया।
- उदय सिंह यादव काे रामगंज से हटाकर कानाेता लगाया है। उन्हें रामगंज में बेहतर कार्य और बाॅर्डर के थानाें के अनुभव का फायदा मिला है।
- उदय सिंह काे कानोता भेजा है। माना जा रहा है कि अवैध मादक पदार्थाें की सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें बॉर्डर थाने पर तैनात किया है।
7 इंस्पेक्टरों को थानों से हटाया
इंस्पेक्टर महेश कुमार को तूंगा व वीरेंद्र सिंह को करधनी से हटाकर अपराध शाखा, कैलाशचंद मीणा को श्याम नगर से टीआई साउथ तृतीय, शेषकरण बारहठ को विधायकपुरी से हटाकर कमिश्नरेट की आसूचना एवं सुरक्षा शाखा, कैलाश दान को चाकसू व अनिल कुमार यादव को संजय सर्किल से लाइन हाजिर किया है। इसी तरह इंस्पेक्टर कमल नयन मोयल को मालवीय नगर से टीआई वेस्ट सेकंड, राजेंद्र खंडेलवाल को टीआई साउथ से पुलिस लाइन व अजय सिंह मीणा को टीआई वेस्ट से टीआई ईस्ट तृतीय के पद पर लगाया है।
सेकंड ऑफिसर रहे रतन सिंह, संदीप और हरिओम को दिए थाने
इनके अलावा सब इंस्पेक्टर रतन सिंह को नाहरगढ़ थाने से कालवाड़, संदीप बसेरा को शास्त्री नगर थाने से एयरपोर्ट व हरिओम को ब्रह्मपुरी से संजय सर्किल थानों में एसएचओ की जिम्मेदारी दी है। ये तीनों सब इंस्पेक्टर पुराने थानों में सेकंड ऑफिसर थे।

