National
Punjab Encounter Two Wanted Gangsters Killed in Ludhiana One Police Officer Injured In Reccue Kidnepped Man | Punjab Encounter: लुधियाना में खतरनाक मुठभेड़, पुलिस ने दो गैंगस्टर किए ढेर

नई दिल्लीPublished: Nov 29, 2023 09:22:00 pm
Encounter In Punjab : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस और गैंगस्टर के बीच भयानक मुठभेड़ हुई है।
Encounter In Punjab : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस और गैंगस्टर के बीच भयानक मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो अपराधी मारे गए हैं और पंजाब पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया है। पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह अपराधी प्रदेश में फिरौली और जबरन वसूली का काम करते थे। एक अपराधी का नाम शुभम है और दूसरे का नाम संजय है।