Punjab Govt directs private schools display list shops selling books | पंजाब में अब ड्रेस-किताबें खरीदने के लिए नहीं झेलना होगा स्कूलों का दबाव, मान सरकार का आदेश

Punjab Private Schools: भगवंत मान सरकार ने प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। पंजाब सरकार ने कहा है कि प्राइवेट स्कूल किसी भी परिजन को किसी खास दुकान से यूनिफॉर्म या किताबें खरीदने के लिए नहीं कह सकते हैं।
Updated: April 12, 2022 10:46:34 pm
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। पंजाब सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी स्कूल कछात्रों के माता-पिता को एक दुकान से स्कूल यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए दबाव नहीं बना सकता है। सभी स्कूलों को ये नियम सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब सरकार ने मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों को उन दुकानों की लिस्ट जारी करनी होगी जिससे बच्चे किताबें और यूनिफॉर्म खरीद सकते हैं। ये लिस्ट जिला अधिकारी के पास भी भेजनी होगी। इस आदेश से जुड़ी कॉपी सभी स्कूलों को भेज दी गई है।

Punjab Govt directs private schools to display list of shops selling books, uniform
पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने डीईओ को निर्देश दिया कि वे औचक निरीक्षण करके दुकानों की सूची को सत्यापित करने के लिए निरीक्षण दल गठित करें। यदि कोई भी लिस्ट में दिए नाम गलत पाए जाते हैं तो स्कूल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही इस आदेश में पंजाब सरकार ने कहा है कि यदि कोई स्कूल ड्रेस चेंज करता है तो पुराने बच्चों को नई यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दो साल का समय देना होगा।
पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक, 1 घंटे में 100 से ज्यादा हुए ट्वीट
अगली खबर