पंजाब के शिकारियों ने राजस्थान में हिरण पर दागी गोली, ग्रामीण भड़के, धोरों में 40 KM तक पीछा कर 6 को दबोचा

Last Updated:March 02, 2025, 09:25 IST
Bikaner News : पंजाब से आए शिकारियों को बीकानेर जिले में हिरण का शिकार करना महंगा पड़ गया. इलाके के ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने शिकारियों का 40 किलोमीटर तक पीछा कर उनको दबोच लिया. जानें कहां पर …और पढ़ें
बज्जू थाने पर लगी ग्रामीणों की भीड़.
हाइलाइट्स
बीकानेर में हिरण का शिकार करने पर 6 शिकारी गिरफ्तार.ग्रामीणों ने 40 किलोमीटर तक पीछा कर शिकारियों को पकड़ा.आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज.
बीकानेर. राजस्थान में हिरणों के शिकार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ इलाकों में हरिणों के शिकार के केस सामने आ रहे हैं. शनिवार को फिर से बीकानेर जिले में हिरण के शिकार का मामला सामने आया. यहां पंजाब से आए शिकारियों ने एक हिरण का शिकार कर लिया. इसकी भनक इलाके के लोगों को लग गई. इस पर वे पुलिस को सूचना देकर शिकारियों के पीछे दौड़े. करीब 40 किलोमीटर तक पीछा कर उनको दबोच लिया. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को बीकानेर के बज्जू उपखंड के रंजीतपुरा थाना इलाके के मोडिया फांटा के पास पंजाब से आए शिकारियों ने दोपहर करीब 3 बजे एक हिरण का शिकार किया. शिकारी दो अलग-अलग गाड़ियों में सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि सुरेश तेतरवाल और मानकासर सरपंच जयसुख बिश्नोई ने अपनी गाड़ियों से पीछा कर सभी को दबोच लिया.
आरोपी शौकिया शिकारी बताए जा रहे हैंबाद में बड़ी संख्या में इलाके के ग्रामीण, बिश्नोई समाज के लोग और वन्य जीव प्रेमी थाने पहुंच गए. वहां उन्होंने जोरदार हंगामा मचा दिया. बज्जू पुलिस ने दबोचे गए छह शिकारियों को गिरफ्तार उनसे दो गाड़ियां भी जब्त कर ली है. सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. वे शौकिया शिकारी बताए जा रहे हैं. आरोपियों के पास से पंजाब नंबर की थार जीप और एक अन्य जीप बरामद की गई है.
शिकारियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारीआरोपियों से हथियार बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने में जुटी है. शिकार की सूचना पर मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. वहीं अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा से जुड़े कार्यकर्ता हिरण के शव के पास धरना देकर बैठे हैं. वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे हिरण के शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 09:25 IST
homerajasthan
पंजाब के शिकारियों ने हिरण पर दागी गोली, ग्रामीणों ने 40 KM तक पीछा कर दबोचा