पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस: श्रेयस अय्यर-शुभमन गिल की कप्तानी की जंग

Last Updated:March 24, 2025, 16:21 IST
IPL 2025: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार (25 मार्च) को होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच कप्तानी की भी रोचक जंग देखने को मिलेगी.
आईपीएल में एक और रोमांचक भिड़ंत
हाइलाइट्स
श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच कप्तानी की जंग.पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच 25 मार्च को.गिल और अय्यर दोनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार (25 मार्च) को होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच कप्तानी की भी रोचक जंग देखने को मिलेगी. अय्यर आईपीएल के सफल कप्तानों में शामिल है. उनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल खिताब जीता था. इससे चार साल पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी.
पंजाब आईपीएल 2018 के सेमीफाइनल में पहुंचा था जबकि उसने 2014 में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन पिछले चार वर्षों में शीर्ष पांच में भी जगह नहीं बना सका. किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स बनने के बावजूद इस टीम को अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है. लेकिन अब अय्यर के रूप में नया कप्तान और रिकी पोंटिंग के रूप में नया मुख्य कोच मिलने के बाद पंजाब की टीम नए सिरे से शुरुआत करने के लिए तैयार है.
दूसरी तरफ गिल को भारत का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. उन्हें हाल में भारत की एकदिवसीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया. उन्होंने हार्दिक पांड्या के पिछले साल मुंबई इंडियंस से जुड़ जाने के बाद गुजरात की कप्तानी संभाली थी लेकिन उनकी टीम तब आठवें स्थान पर रही थी. इससे पहले हार्दिक की कप्तानी में गुजरात की टीम 2022 में विजेता और 2023 में उपविजेता रही थी.
गिल और अय्यर दोनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इन दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अय्यर ने जहां भारत की तरफ से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 243 रन बनाए वहीं गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शतक ठोका था और आगे भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यह 5 बार आमने सामने हुई है इसमें 3 बार गुजरात की टीम जीती तो वहीं, 2 बार ही पंजाब की टीम जीत पाई है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा. साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव.
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन. हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 16:21 IST
homecricket
Iyer vs Shubman Gill: आईपीएल में एक और रोमांचक भिड़ंत, किसका पलड़ा भारी?