punjab kings vs rcb रजत पाटीदार ने बताई हार की वजह.

Last Updated:April 19, 2025, 09:13 IST
Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार नाराज दिखे. पाटीदार ने अपनी टीम का कमियां उजागर कि और उन्होंने कहा कि हम बैटिंग में काफी गलतियां कर रहे हैं.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और विराट कोहली.
हाइलाइट्स
आरसीबी कप्तान पाटीदार ने बल्लेबाजी में गलतियों की बात की.पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया.आरसीबी ने 7 मैचों में 4 जीतकर 8 अंक हासिल किए.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 14 ओवर के मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया. हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार नाराज दिखे. पाटीदार ने अपनी टीम का कमियां उजागर कि और उन्होंने कहा कि हम बैटिंग में काफी गलतियां कर रहे हैं, हम इसमें कुछ गलतियों को सुधार सकते हैं.
रजत पाटीदार ने हार के बाद कहा,” हम बल्लेबाजी में थोड़ा और अच्छा कर सकते थे. साझेदारियां महत्वपूर्ण हैं, हमने जल्दी-जल्दी अंतराल में विकेट खो दिए हैं और यह हमारे लिए एक बड़ा सबक है. हमें परिस्थितियों (पड्डीकल को बाहर रखने) के कारण यह बदलाव करना पड़ा. विकेट इतना बुरा नहीं था. यह काफी समय तक कवर्स के नीचे था. इससे उनके गेंदबाजों को काफी मदद मिली. इसका श्रेय उन्हें ही जाता है.”
‘उसके जैसा बल्लेबाज टीम में होना चाहिए…’ RCB को हराने के बाद किसके लिए बोले श्रेयस अय्यर?
पाटीदार ने आगे कहा,” इसका श्रेय उन्हें ही जाता है. विकेट चाहे जैसा भी हो, हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और अच्छा स्कोर बनाना होगा. गेंदबाजी में हम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, यह एक बड़ी पॉजिटिव बात है. बल्लेबाजों ने इरादे के साथ खेला है. हम बैटिंग में काफी गलतियां कर रहे हैं, हम इसमें कुछ गलतियों को सुधार सकते हैं.”
टिम डेविड के शानदार अर्धशतक के बावजूद आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की. पंजाब की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. आरसीबी सात मैचों में आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 19, 2025, 09:13 IST
homecricket
IPL 2025: RCB कहां कर रही गलती? क्यों हार रहे लगातार मैच, क्या बोले कप्तान?