आईपीएल ऑक्शन में हेड कोच के बगैर उतरेगी पंजाब किंग्स, जानें रिकी पोंटिंग के नहीं आने की इनसाइड स्टोरी

Last Updated:December 10, 2025, 20:16 IST
रिंकी पोंटिंग एशेज में कमेंट्री की वजह से आईपीएल ऑक्शन में अबूधाबी नहीं आ पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अबू धाबी जाएंगे. आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को होगा, जहां 359 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए उपलब्ध होंगे.
रिकी पोंटिंग आईपीएल ऑक्शन में उपलब्ध नहीं होंगे.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले आईपीएल 2026 ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल हेड कोच के तौर पर पीबीकेएसल में शामिल हुए हुए पोंटिंग के ऑक्शन के लिए अबू धाबी जाने की उम्मीद कम है. ऑक्शन में पंजाब किंग्स चार खिलाड़ियों को साइन कर सकती है. खबर है कि पोंटिंग का ऑस्ट्रेलिया में एशेज कमेंट्री के लिए सेवन नेटवर्क के साथ कॉन्ट्रैक्ट है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होने वाला है, इसलिए वह ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे. पोंटिंग की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के टीम को लीड करने की उम्मीद है. अय्यर इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें 25 अक्टूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में खेलते समय लगी थी.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन के लिए अपने रिप्रेजेंटेटिव के नाम बीसीसीआई को बताने की डेडलाइन 10 दिसंबर थी.बीसीसीआई के सूत्रों से पता चला है कि पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान का नाम लिस्ट में शामिल कर लिया है. बीसीसीआई और ऑक्शन गाइडलाइंस के मुताबिक, ऑक्शन हॉल के अंदर ज्यादा से ज्यादा आठ टीम मेंबर मौजूद रह सकते हैं, और बाहर छह और लोगों को आने की इजाज़त है.’
रिकी पोंटिंग आईपीएल ऑक्शन में उपलब्ध नहीं होंगे.
सूत्रों के अनुसार, ‘अगर आखिरी समय में प्लान में कोई बदलाव नहीं होता है, तो श्रेयस अय्यर के अबू धाबी में होने की उम्मीद है.’पहले भी गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के तौर पर आईपीएल ऑक्शन में शामिल हो चुके हैं और आईपीएल 2024 ऑक्शन में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के डेलीगेशन को भी लीड किया था.
भले ही रिकी पोंटिंग एशेज की वजह से ऑक्शन में शामिल नहीं होंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी ऑक्शन के लिए अबू धाबी जाएंगे. आईपीएल में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हेड कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच में अबू धाबी जाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से परमिशन मांगी हैय. सीए के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि यह अरेंजमेंट पिछले साल जैसा ही होगा, जब उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में जेद्दा में ऑक्शन में शामिल होने की परमिशन दी गई थी.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर और टॉम मूडी भी अगले हफ्ते ऑक्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइट लेने वाले हैं.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 10, 2025, 20:16 IST
homecricket
हेड कोच के बगैर आईपीएल ऑक्शन टेबल पर बैठेगी पंजाब किंग्स



