माउंट आबू में एक बार फिर दिखाई दिया इस खतरनाक जानवर का मूवमेंट, शहर में मची दहशत

सिरोही. राजस्थान के प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू के आबादी क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया. इससे स्थानीय रहवासियों में हड़कंप मच गया. शहर के शक्ति माता मंदिर में गुरुवार रात्रि एक पैंथर आ गया. पैंथर मंदिर परिसर में घूमते देख लोग घबरा गए. इस दौरान वहां मौजूद भक्त और स्थानीय रहवासी अपने घरों में और छतों पर चले गए. लोगों ने मंदिर परिसर में घूमते पैंथर को मोबाइल कैमरे में कैद किया. पैंथर कुछ देर मंदिर परिसर में इधर उधर दौड़ने के बाद दीवार से बाहर जाते दिखाई दिया. स्थानीय रहवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के कार्मिकों को दी.
हालांकि, पैंथर की लोकेशन अब तक ट्रेस आउट नहीं हुई है. संभव: पैंथर भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र में आने के बाद पुन: जंगल की तरफ लौट गया. स्थानीय रहवासियों ने बताया कि माउंट आबू शहर के आसपास वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र है. जहां काफी संख्या में पैंथर भालू और अन्य वन्य जीव पाए जाते हैं. ऐसे में वन क्षेत्र के आसपास के इलाकों में तो पैंथर का मूवमेंट दिखाई देता है, लेकिन शहर के रहवासी इलाके में कम ही दिखाई देते है. पिछले कुछ दिनों में आबादी क्षेत्र में पैंथर की मूवमेंट ने स्थानीय रहवासियों को भी डरा दिया है. अब तक पैंथर द्वारा किसी व्यक्ति को घायल करने की घटना नहीं हुई है.
पर्यटकों को खास सावधानी बरतने की जरूरतगौरतलब हो कि गत माह माउंट आबू के देलवाड़ा स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक साथ चार पैंथर दिखे थे. माउंट आबू में लगातार हो रहे पैंथर के मूवमेंट में पर्यटकों को रात्रि में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि कई बार पर्यटक जानकारी के अभाव में रात्रि में अकेले घूमने निकल जाते हैं. वन क्षेत्र के आसपास घात लगाए बैठे पैंथर के हमला करने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को भी पर्यटकों को वन्यजीवों के प्रति सचेत करने की जरूरत है.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 21:15 IST