पुष्कर बजट न्यू ईयर ट्रिप 2026 | Pushkar New Year Trip Budget Plan Under 5000

Last Updated:December 30, 2025, 09:28 IST
New Year Trip Budget Plan Under 5000: 5000 रुपये के बजट में पुष्कर की न्यू ईयर ट्रिप संभव है. यहाँ ब्रह्मा मंदिर. पुष्कर झील और सावित्री माता मंदिर मुख्य आकर्षण हैं. अजमेर से बस या टैक्सी के जरिए आसानी से पहुँच कर सस्ते गेस्ट हाउस और लोकल फूड का आनंद लिया जा सकता है.
ख़बरें फटाफट
अजमेर. न्यू ईयर पर अगर आप कम बजट में शांति. आस्था और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करना चाहते हैं. तो राजस्थान का पुष्कर आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. अजमेर जिले का यह छोटा सा शहर न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है. बल्कि यहाँ की झील. घाट. पहाड़ियां और बाजार सैलानियों को खास आकर्षित करते हैं. सीमित बजट में भी पुष्कर की यात्रा को यादगार बनाया जा सकता है.
पुष्कर यात्रा की शुरुआत पवित्र पुष्कर झील से करें. मान्यता है कि यहाँ स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. सुबह या शाम के समय यहाँ की आरती और शांत वातावरण मन को सुकून देता है. झील के घाटों पर बैठकर सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य बेहद मनमोहक होता है. जिसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर जरूर जाएं. यह दुनिया के गिने-चुने ब्रह्मा मंदिरों में से एक है. जो आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ है.
सावित्री माता मंदिर से शहर का नजाराप्रकृति प्रेमियों के लिए सावित्री माता मंदिर एक बेहतरीन जगह है. पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर तक आप पैदल या रोपवे (Ropeway) के जरिए पहुँच सकते हैं. यहाँ से पूरे पुष्कर शहर और झील का विहंगम नजारा दिखता है. शाम के समय वराह घाट और रंगजी मंदिर के आसपास टहलना एक खास अनुभव देता है. इसके अलावा पुष्कर का स्थानीय बाजार राजस्थानी हस्तशिल्प. ज्वेलरी और कपड़ों की बजट शॉपिंग के लिए मशहूर है.
कैसे करें 5000 रुपये में पूरी ट्रिप?पुष्कर में ठहरने के लिए धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस 500 से 800 रुपये में आसानी से उपलब्ध हैं. अच्छे होटल भी 1500 से 2000 रुपये की रेंज में मिल जाते हैं. खाने-पीने की बात करें तो स्थानीय स्ट्रीट फूड और थाली 300 से 500 रुपये में भरपेट मिल जाती है. स्थानीय परिवहन और मामूली प्रवेश शुल्क को मिलाकर 5000 रुपये में एक व्यक्ति की न्यू ईयर ट्रिप बेहद शानदार तरीके से पूरी हो सकती है.
कैसे पहुँचें पुष्कर?पुष्कर पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर जंक्शन है. जो देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा है. अजमेर से पुष्कर के लिए लोकल बस मात्र 15 रुपये और शेयर्ड टैक्सी 30-40 रुपये लेती है. हवाई मार्ग के लिए नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर है. जहाँ से बस या टैक्सी ली जा सकती है. इसके अलावा दिल्ली. जयपुर. जोधपुर और उदयपुर से सीधी बस सेवा भी उपलब्ध है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Pushkar,Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 30, 2025, 09:28 IST
homelifestyle
बजट की चिंता छोड़िए! न्यू ईयर का सबसे सस्ता और बेस्ट प्लान, जानिए पुष्कर में…



