Pushkar Fair 2025 | Matka Race Winner | Chair Race Competition | Rajasthani Culture

Last Updated:November 04, 2025, 15:06 IST
Pushkar Mela 2025: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में मंगलवार को मटका रेस और चेयर रेस प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. मटका रेस में बांदर सिंदरी की आचुकी चौधरी विजेता रहीं, जबकि चेयर रेस में मसूदा की अनीता कंवर ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रतियोगिताओं के दौरान दर्शकों में उत्साह और तालियों की गूंज देखने को मिली.
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में चल रहे विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में मंगलवार को रंग, उमंग और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला. मेले का विधिवत उद्घाटन 30 अक्टूबर को हुआ था, जिसके बाद से प्रतिदिन विविध प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार सुबह आयोजित हुई मटका रेस प्रतियोगिता ने मेले का माहौल रोमांच और हंसी-ठिठोली से भर दिया. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटकों ने हिस्सा लिया.
सभी प्रतिभागियों को पानी से भरा मटका लेकर दौड़ना था. तालियों और जयकारों के बीच बांदरसिंदरी की आचुकी चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया.
पुष्कर और अजमेर की प्रतिभागी रहींमटका रेस के बाद दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई जब मंच पर चेयर रेस प्रतियोगिता की घोषणा हुई. इसमें महिलाओं ने पूरे जोश और फुर्ती के साथ भाग लिया. 26 प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. अंत में मसूदा की अनीता कंवर ने बेहतरीन संतुलन और तेज़ी दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश.
देसी और विदेशी सैलानी मौजूद थे
मेले के दौरान इन प्रतियोगिताओं को देखने काफी की संख्या में देसी और विदेशी सैलानी मौजूद थे. दर्शकों ने प्रतियोगिता में भाग ले रही महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए जमकर तालियां बजाईं. आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार, ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य राजस्थान की लोक संस्कृति, ग्रामीण जीवन और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है.
मैं मूल रूप से अजमेर की…न्यूयॉर्क से आई पर्यटक अनु व्यास ने बताया कि उन्हें इस मेले को लेकर बचपन से ही बेहद उत्साह रहता था. उन्होंने कहा मैं मूल रूप से अजमेर की हूं और हर साल इस मेले का इंतजार करती हूं. इस बार मैं छह महीने पहले से ही पुष्कर आने को लेकर उत्सुक थी. यहां आकर जब मटका रेस प्रतियोगिता देखी तो बेहद रोमांचक अनुभव हुआ. विदेशी पर्यटक जब राजस्थान की लोक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को करीब से देखते हैं तो उनके चेहरे पर खुशी और उत्साह झलकता है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 04, 2025, 15:06 IST
homerajasthan
पुष्कर में छाया महिलाओं का दम…आचुकी-अनीता ने जीती रेस, मेले की बनीं स्टार



