Pushkar Fair 2025 | Royal Horses | Luxury Cars Rajasthan | Pushkar Mela Video | International Horse Fair | Rajasthan Tourism

Last Updated:October 31, 2025, 15:13 IST
Pushkar Mela 2025: अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 में इस बार दिखी परंपरा और लग्जरी का अनोखा संगम. देश-विदेश से आए करोड़ों के घोड़े लग्जरी गाड़ियों में पहुंचे मेले में, जिससे दर्शकों में उत्साह चरम पर रहा. विदेशी पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने इस शाही नजारे का खूब लुत्फ उठाया.
अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में आयोजित हो रहा अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला इन दिनों अपनी पूरी रौनक पर है. जैसे-जैसे मेले के दिन आगे बढ़ रहे हैं, पशुओं की आवक निरंतर बढ़ती जा रही है. राजस्थान ही नहीं, बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों से पशुपालक अपने-अपने ऊंट, घोड़े और अन्य पशुओं के साथ पुष्कर पहुंच रहे हैं. इस पारंपरिक मेले में पशुपालकों का उत्साह देखने लायक है.
मेले में इस बार सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र करोड़ों रुपए कीमत वाले घोड़े बने हुए हैं. इन घोड़ों को विशेष देखरेख और सुविधा के साथ मेले तक लाया जा रहा है. कई पशुपालकों ने अपने घोड़ों को महंगी-से-महंगी लक्जरी गाड़ियों में बैठाकर पुष्कर तक पहुंचाया है. कुछ ने अपने घोड़ों के लिए वातानुकूलित ट्रेलर, हाइड्रोलिक लोडिंग वाहन और खास रबर मैट वाले ट्रांसपोर्ट वैन तैयार करवाए हैं. इन गाड़ियों में पशुओं की सुरक्षा, आराम और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया है.
किसी फिल्मी सेट से कम नहीं लगतींमेले में पहुंची कुछ गाड़ियां तो किसी फिल्मी सेट से कम नहीं लगतीं— खूबसूरत डिज़ाइन, आकर्षक रंग और सजावट से सजी ये गाड़ियां हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. इन गाड़ियों में बैठे घोड़े किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं दिखाई दे रहे. पशुपालक बताते हैं कि ये घोड़े उनकी शान हैं, और इन्हें आरामदायक सफर देना उनकी जिम्मेदारी है.
कैसे पहुंचे इस मेले मेंपुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से आप पुष्कर बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ हवाई अड्डा है जो की पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह देश के अन्य हवाई अड्डो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 15:13 IST
homerajasthan
राजस्थान की रॉयल पहचान! करोड़ों के घोड़े पहुंचे लग्जरी गाड़ियों में



