Pushkar Fair Tug of War 2025 Desi Team Wins Over Foreigners

Last Updated:November 06, 2025, 10:43 IST
Pushkar Fair 2025: पुष्कर मेले के समापन दिवस पर हुई रस्साकशी प्रतियोगिता में देसी टीम ने विदेशी पर्यटकों पर जीत दर्ज की. विदेशी महिला प्रतिभागियों ने भी खेल भावना का परिचय दिया. यह आयोजन भारत की पारंपरिक खेल संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना.

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला अपने समापन दिवस पर परंपरा, संस्कृति और खेलों का अनूठा संगम बन गया. बुधवार को मेला मैदान में आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता ने देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच जबरदस्त उत्साह का माहौल बना दिया. इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रतिभागियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों ने भी पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया.
जैसे ही प्रतियोगिता शुरू हुई, मैदान में रोमांच का माहौल छा गया. एक ओर थे दमदार देसी खिलाड़ी, तो दूसरी ओर विदेशी पर्यटकों की टीम, जिनमें पुरुषों के साथ विदेशी महिलाएँ भी शामिल थीं. शुरुआत में मुकाबला कांटे का रहा, लेकिन धीरे-धीरे देसी खिलाड़ियों की ताकत और तालमेल के आगे विदेशी टीम टिक नहीं पाई. अंत में देसी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की. रस्साकशी के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर था. हर खिंचाव के साथ जयकारों और तालियों की गूंज ने पूरे मैदान को गूंजा दिया.
विदेशी महिला पर्यटकों ने भी दिखाया दमइस प्रतियोगिता की ख़ास बात यह रही कि इसमें विदेशी महिला पर्यटकों ने भी अपनी टीम के साथ शानदार भागीदारी निभाई. एक विदेशी महिला प्रतिभागी ने कहा —
“भारत की पारंपरिक खेल संस्कृति का हिस्सा बनना मेरे लिए यादगार अनुभव है. यह प्रतियोगिता केवल खेल नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता और दोस्ती का प्रतीक है.”
विभागीय सहयोग और सांस्कृतिक उद्देश्यकार्यक्रम का आयोजन पशुपालन विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच सांस्कृतिक मेल-जोल बढ़ाना और पर्यटन को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि —
“ऐसे आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन हैं बल्कि भारत की समृद्ध लोक परंपराओं और ग्रामीण संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का माध्यम भी हैं.”
कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को मंच पर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. यह आयोजन पुष्कर मेले के समापन दिवस को एक यादगार उत्सव में बदल गया.
Location :
Pushkar,Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 10:43 IST
homerajasthan
देसी जोश के आगे फिरंगियों का निकला दम! पुष्कर मेले में हुआ रस्साकशी का जबरदस्त



