होली खेलने आ रहे हैं पुष्कर तो जान लें ट्रैफिक व्यवस्था, इन जगहों पर हो सकेगी पार्किंग, देख लें रूट चार्ट

Last Updated:March 12, 2025, 17:06 IST
Pushkar Holi Traffic Plan Advisory: राजस्थान के पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अजमेर पुलिस द्वारा 14 मार्च के लिए विशेष यातायात व्यवस…और पढ़ें
14 मार्च को होली के दौरान रहेगी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था
हाइलाइट्स
पुष्कर में होली महोत्सव के लिए विशेष यातायात व्यवस्था.14 मार्च को पुष्कर में वन वे ट्रैफिक लागू रहेगा.पार्किंग के लिए विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गई है.
अजमेर. पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है. महोत्सव के तहत पुष्कर में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का समापन 14 मार्च को धुलंडी पर डीजे पार्टी के साथ होगा. इस दौरान यहां दूर-दराज से हजारों की संख्या में पर्यटक पुष्कर की होली का आनंद लेने के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अजमेर पुलिस द्वारा 14 मार्च को विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी.
इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था
उप अधीक्षक पुलिस यातायात आयुष वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च को सुबह 7 बजे से यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए वन वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी. अजमेर से पुष्कर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन रीजनल चौराह, नौसर घाटी, अजमेर रोड चुंगी, नौखंडी तिराहा होते हुए एसडीएम कार्यालय (नया बस स्टैंड पार्किंग) में खड़े होंगे. रीजनल तिराहे से पुष्कर अजमेर चुंगी नाका तक वन वे रहेगा. पुष्कर से अजमेर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वहां चुंगी नाका से बाईपास भटभाय, बूढा पुष्कर, सुधाबाय से होकर माकड़ वाली, जनाना तिराहा होते हुए अजमेर जा सकेंगे . जयपुर व अन्य जगह जाने वाले बाईपास से सीधे ही निकलेंगें.
मेला मैदान में होली मनाने की है तैयारी
उन्होंने बताया कि नागौर, डेगाना, मेड़ता की तरफ से पुष्कर आने वाले सभी प्रकार के वाहन रेल्वे फाटक के पास आरटीडीसी पार्किंग में पार्क होंगे. धुलंडी पर पुष्कर में बागड़ तिराहे एवं रेल्वे फाटक से आपातकालीन सेवाओं के अलावा सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. पुष्कर के स्थानीय लोग अपने पहचान पत्र दिखाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में अपना वाहन ले जा सकेंगे. पुष्कर, नागौर, डेगाना, मेड़ता से अजमेर आने वाले वाहन गनाहेड़ा रेल्वे फाटक,नई सड़क, सावित्री माता मंदिर से खरखेडी वाया अजयसर होते हुए अजमेर जा सकेंगे. आपको बता दें, कि पुष्कर में 13 मार्च की रात होलिका दहन होगा तथा 14 मार्च को धुलंडी पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान नगर परिषद स्तर पर मेला मैदान में सार्वजनिक रूप से होली मनाने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं वराह घाट पर परंपरागत तरीके से होली का आयोजन किया जाएगा.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 17:06 IST
homerajasthan
होली खेलने आ रहे हैं पुष्कर तो समझ लें रूट चार्ट, इन जगहाें पर होगी पार्किंग