Pushkar Mela 2025 Marwari Horse Brahmadev Becomes Center of Attraction.

Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले में हर वर्ष की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक पुष्कर पशु मेला 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है. देशभर से पशुपालक अपने-अपने पशुओं को लेकर मेले में पहुंच रहे हैं, जहाँ विभिन्न नस्लों के ऊंट, घोड़े और अन्य पशु प्रदर्शित किए जा रहे हैं. यह मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से प्रसिद्ध है, बल्कि पशुपालकों के लिए भी अपनी पहचान का प्रतीक है.
इसी बीच इस बार मेले में मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा ‘ब्रह्मदेव’ आया है, जो मेले में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. यह घोड़ा अपनी शानदार बनावट, सुंदरता और शाही अंदाज के कारण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
टॉप 10 नस्लों में शामिल और शो विनर घोड़ा
घोड़े के मालिक प्रमोद पाराशर ने बताया कि यह घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का है, जो अपनी ताकत, सहनशीलता और रॉयल लुक के लिए जानी जाती है. पाराशर ने आगे बताया कि ब्रह्मदेव टॉप 10 घोड़े की नस्ल में से एक है और कई शो में यह विनर भी रह चुका है.
रॉयल डाइट गौ दूध, घी और बादाम का आहार
ब्रह्मदेव के खान-पान का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. इसे रोजाना गौ माता का दूध, काजू, बादाम, घी और मक्खन, जौ, चना, बाजरा खिलाया जाता है. मौसम के अनुसार इसके आहार में बदलाव किया जाता है ताकि उसकी सेहत और चमक बरकरार रहे.
बेचने के लिए नहीं केवल प्रदर्शन के लिए लाए हैं
ब्रह्मदेव के मालिक ने आगे बताया कि वह इस घोड़े को बेचने के लिए नहीं लाए हैं, बल्कि केवल प्रदर्शन के उद्देश्य से मेले में लेकर आए हैं ताकि लोग मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की खासियत को करीब से समझ सकें. उनका कहना है कि इस घोड़े को उन्होंने मेहनत, देखभाल और प्रेम से तैयार किया है, और यह उनके परिवार का हिस्सा है.
30 अक्टूबर को विधिवत उद्घाटन
बता दें कि इस वर्ष के पुष्कर मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर से हो चुकी है, जबकि इसका विधिवत उद्घाटन समारोह 30 अक्टूबर को झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा. अजमेर प्रशासन और पशुपालन विभाग द्वारा मेले में सुरक्षा, पशु-चिकित्सा और सुविधा व्यवस्थाओं के विशेष प्रबंध किए गए हैं.



