Pushkar Mela 2025: दो दिन बाद शुरू होगा पुष्कर मेला, देखने को मिलेंगे कई खूबसूरत नजारे!

Last Updated:October 20, 2025, 20:52 IST
Pushakar Mela 2025: पुष्कर मेला 22 अक्टूबर से 7 नवंबर तक ब्रह्मानगरी पुष्कर में होगा, जहां ऊंट, घोड़े, लोक नृत्य, खेलकूद और पारंपरिक प्रतियोगिताएं राजस्थान की संस्कृति दिखाएंगी.
अगर आप राजस्थान की संस्कृति, परंपराओं और लोक जीवन को करीब से देखना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला इस बार 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. यह मेला 7 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.
राजस्थान की धरती पर आयोजित यह मेला न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह मेला अजमेर जिले से 15 किलोमीटर दूर ब्रह्मानगरी पुष्कर में हर साल बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाता है.
पुष्कर मेला मूल रूप से पशु मेला के रूप में जाना जाता है, जहां हजारों की संख्या में ऊंट, घोड़े और अन्य पशुओं का व्यापार होता है. रेगिस्तान के “हवाई जहाज” कहे जाने वाला ऊंट इस मेले का मुख्य आकर्षण होता हैं. मेले में लोग अपने अपने ऊंटों को अनोखे ढंग से सजाकर यहां लाते हैं.
मेले में राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक हर ओर दिखाई देती है. यहां के लोक नृत्य, लोक गीत, पारंपरिक वेशभूषा और लोक कलाकारों का प्रदर्शन सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है.देश-विदेश से आने वाले पर्यटक यहां राजस्थान की रंगीन संस्कृति में डूब जाते हैं.
पुष्कर मेले में खेलकूद की प्रतियोगिताएं भी खूब जोश और उत्साह से कराई जाती हैं, जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल, रस्साकसी, सतोलिया और कबड्डी प्रमुख हैं. वहीं पर्यटकों के मनोरंजन के लिए मूंछ प्रतियोगिता, पगड़ी बांधो, दुल्हा-दुल्हन बनो, रंगोली और मांडना जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती हैं.
इस मेले में ऊंटों की सजावट, दौड़ और करतब देखने लायक होते हैं. यही नहीं, ऊंट-घोड़ों के सौंदर्य और नृत्य की प्रतियोगिताएं भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करती हैं.
पुष्कर मेला केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. यह मेला दर्शाता है कि परंपरा और आधुनिकता का संगम कितनी खूबसूरती से एक साथ चल सकता है. अगर आप भी राजस्थान की संस्कृति को करीब से देखना चाहते हैं, तो इस साल का पुष्कर मेला मिस न करें.
First Published :
October 20, 2025, 20:52 IST
homerajasthan
Pushkar Mela: 2 दिन बाद शुरू होगा पुष्कर मेला, देखने को मिलेंगे खूबसूरत नजारे!