Pushkar Mela 2025 | Rajasthan Fair 2025 | Pushkar Horse Show | Pushkar Camel Polo

Last Updated:November 06, 2025, 12:25 IST
Pushkar Mela 2025: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले 2025 में इस बार भी धूम मची रही. मेले में रंग-बिरंगे कार्यक्रम, हॉर्स शो, कैमल पोलो, लोक कलाकार और स्टॉल्स ने सभी का ध्यान खींचा. दर्शकों ने फोटोज में इस शानदार अनुभव को कैद किया. मेले की खास झलक ने हर उम्र के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 इस वर्ष भी अपनी भव्यता, रंगीन परंपराओं और जीवंत संस्कृति के साथ संपन्न हुआ. 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चले इस मेले में देश-विदेश से लाखों पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचे. इस बार मेले में पशु व्यापार, लोक-संस्कृति, खेल प्रतियोगिताएँ और आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया.

मेले में सैकड़ों ऊंट, घोड़े और अन्य पशुओं की खरीद-फरोख्त हुई. राजस्थान सहित अन्य राज्यों के इलाकों से आए पशुपालकों ने अपने सजाए-संवारे ऊंटों और घोड़ों का प्रदर्शन किया. सजी हुई ऊंटनियों की झांकियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहीं.

हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में आयोजित पगड़ी बांधने और मूंछ प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अर्जेंटीना, रूस और फ्रांस से आए पर्यटकों ने राजस्थानी वेशभूषा में परंपरा का उत्सव मनाया.

अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 में घोड़ों का नृत्य और करतब भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे .देश-विदेश से आए पर्यटक इन घोड़ों की कला और प्रशिक्षण देखकर हैरान रह गए. पारंपरिक संगीत पर सजे-धजे घोड़ों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक तालियों से स्वागत करते नहीं थके.

सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की 51 फीट ऊंची रेत की कलाकृति बनाकर देशी-विदेशी पर्यटकों का दिल जीत लिया है. इस भव्य कलाकृति को बनाने में एक लाख टन बालू मिट्टी का उपयोग हुआ. यह कलाकृति भी मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी.

पुष्कर पशु मेला इस बार भी अपनी अनोखी गायों के लिए चर्चा में रहा. जयपुर के पशुपालक अभिनव तिवारी 16 छोटी कद की गायों और 3 सांडों के साथ मेले में पहुंचे जिनमें दुनिया की सबसे छोटी नस्ल भी शामिल थी. पगनूर, बिछुर और मिनी माउस जैसी दुर्लभ नस्लों को प्रदर्शित करते हुए उन्होंने भारतीय देसी नस्लों के संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य रखा .

छोटी गायों के साथ-साथ अभिनव मेले में इस बार अपने साथ दुनिया की सबसे छोटी नस्ल के घोड़े भी लेकर पहुंचे. महज 24 से 30 इंच ऊंचे इस नन्हे घोड़े ने मेले में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

मेले के समापन दिवस पर बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की हॉर्स प्रतियोगिता और राजस्थान पुलिस की कैमल पोलो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसने देशी-विदेशी पर्यटकों का दिल जीत लिया.
First Published :
November 06, 2025, 12:25 IST
homerajasthan
Pushkar Mela 2025: हॉर्स शो से लोक कला तक…इस बार मेले में क्या क्या रहा खास?



