Pushkar Mela 2025 Special Trains Schedule

अजमेर/पुष्कर. विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे प्रशासन ने अजमेर से पुष्कर के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेनों के संचालन का निर्णय किया है ताकि मेले में आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. ये ट्रेनें 5, 6 और 7 नवंबर को चलेंगी और इनमें यात्रा के लिए किसी प्रकार का आरक्षण आवश्यक नहीं होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कुल तीन जोड़ी अनारक्षित विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों का ठहराव मदार, माकड़वाड़ी और बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर रहेगा, ताकि आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले यात्री भी आसानी से यात्रा कर सकें. रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि ट्रेनों में पर्याप्त जनरल कोच लगाए जाएं ताकि यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके.
ट्रेनों का संचालन कार्यक्रम (5, 6 और 7 नवंबर)रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेनों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है:
1. 5 और 6 नवंबर के लिए:
ट्रेन संख्या 09643 (अजमेर–पुष्कर अनारक्षित विशेष): दोपहर 1.00 बजे अजमेर से रवाना होकर 2.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 09644 (पुष्कर–अजमेर अनारक्षित विशेष): सुबह 11.30 बजे पुष्कर से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसमें कुल 9 जनरल कोच होंगे.
2. 7 नवंबर के लिए विशेष ट्रेनें:
ट्रेन संख्या 09645 (अजमेर–पुष्कर विशेष): सुबह 9.50 बजे अजमेर से रवाना होकर 11.00 बजे पुष्कर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 09646 (पुष्कर–अजमेर विशेष): सुबह 11.30 बजे पुष्कर से रवाना होकर 12.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसमें 5 जनरल कोच रहेंगे.
ट्रेन संख्या 09647 (अजमेर–पुष्कर विशेष): दोपहर 1.00 बजे अजमेर से रवाना होकर 2.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 09648 (पुष्कर–अजमेर विशेष): दोपहर 4.30 बजे पुष्कर से रवाना होकर शाम 5.40 बजे अजमेर पहुंचेगी.
श्रद्धालुओं के लिए बड़ा कदमरेलवे प्रशासन के इस निर्णय से पुष्कर मेले में पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. हर साल की तरह इस बार भी पुष्कर मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक और साधु-संत पहुंच रहे हैं. अजमेर से पुष्कर तक सड़क मार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहता है. ऐसे में इन विशेष ट्रेनों का संचालन न केवल यातायात के दबाव को कम करेगा, बल्कि यात्रियों के लिए यह सुरक्षित और सुलभ यात्रा का माध्यम भी बनेगा.



