Pushkar Mela: शुरू होने वाला है मेला, सैंड आर्टिस्ट भी करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन, तैयारियां जोरों पर
Ajmer: राजस्थान के पुष्कर में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. मेले के दौरान सैंड आर्ट फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से पर्यटक राजस्थान की कला, संस्कृति और इतिहास को जान सकेंगे. इस मौके के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सैंड आर्टिस्ट भी फेस्टिवल के लिए उत्साहित हैं.
12 साल से बना रहे हैं सैंड से कलाकृतियांपुष्कर के पास गनेहड़ा गांव के पास जन्मे अजय रावत ने कई वर्षों से रेतीले धोरों की इस कला को अपने संघर्ष और उत्साह की बदौलत जिंदा रखा है. वे लगातार 12 वर्षों से रेत के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे हैं. सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने लोकल 18से बातचीत में बताया की मेले में आने वाले पर्यटक राजस्थान की कला और संस्कृति को रेत के माध्यम से बहुत करीब से जान सकेंगे. ये राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को बताने का बहुत ही रुचिकर और खास तरीका है.
देशी-विदेशी पर्यटकों को भी है पसंद अजय रावत ने आगे बताया की उनकी यह कला देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती है. रेतीले धोरों की कला से अभिभूत होकर देशी-विदेशी पर्यटक इन दृश्यों को कैमरे में कैद कर अपनी यादों में संजाते हैं. विदेशी पर्यटकों को रेत की यह कला काफी पसंद आती है. वे बड़े चाव से न केवल ये कला देखते हैं बल्कि इसके बारे में जानकारी भी करना चाहते हैं.
बढ़ाया पुष्कर का मान अजय रावत ने बताया की वे राष्ट्रीय स्तर पर हुई सैंड आर्ट प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं. उन्हें पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. रावत राजस्थान के गौरवशाली इतिहास व संस्कृति को बालू रेत के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं ताकि लोग अधिक रुचि के साथ इस बारे में जान सकें. इस बार भी मेले में वे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और देश-विदेश के पर्यटकों का दिल जीतेंगे.
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:45 IST