World

ब्राजील: सपने में सोना दिखा सोना, सुबह उठते ही खोद दिया घर, लेकिन हुआ खौफनाक अंत

Last Updated:March 27, 2025, 10:22 IST

71 साल के जोआओ पिमेंटा दा सिल्वा ने सपने में देखा कि किचन में जमीन के नीचे सोना छुपा हुआ है. ऐसे में उन्होंने घरेलू औजार से 40 मीटर गहरा गड्ढा खोद दिया. इसके लिए पड़ोसी से मदद भी ली, लेकिन एक साल की मेहनत खौफना…और पढ़ेंसपने में दिखा रसोई के नीचे छुपा सोना, सुबह उठकर शख्स ने शुरू की खुदाई, फिर...

पुलिस भी हैरान थी कि घरेलू औजार से कोई इतना बड़ा गड्ढा कैसे खोद सकता है. (Photo- Social Media)

सपने इंसान को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं, लेकिन क्या होता है जब वो सपना आपको जमीन की गहराई में खींच ले जाए यानी आपकी मौत की ओर? सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही घटना वायरल हो रही है, जो ब्राजील के मिनास गेराइस (Minas Gerais, Brazil) राज्य के इपटिंगा (Ipatinga) में रहने वाले 71 साल के जोआओ पिमेंटा दा सिल्वा (Joao Pimenta da Silva) के बारे में है. बताया जाता है कि जोआओ ने एक रात सपने में देखा कि उसके घर के नीचे सोना दबा है. सुबह उठते ही वो उस सपने को सच मान बैठा. बस, फिर क्या, उसने फावड़ा उठाया और अपनी किचन को खोदना शुरू कर दिया. लेकिन ये सपना उसकी जिंदगी का आखिरी चैप्टर बन गया, जब वो 40 मीटर गहरे गड्ढे में गिरकर मर गया. जोआओ की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं. बता दें कि उसने अपने पड़ोसी एंटोनियो कोस्टा (Antônio Costa) को अपने सपने के बारे में बताया.

पहले तो एंटोनियो कोस्टा ने हंसी उड़ाई, लेकिन जोआओ की जिद और जुनून ने उसे भी साथ खींच लिया. दोनों ने मिलकर एक साल तक उस गड्ढे को खोदा, जो 90 सेंटीमीटर चौड़ा और 40 मीटर गहरा था, यानी 13 मंजिल की इमारत जितना! जोआओ ने कई लोगों को मजदूरी पर रखा, अपनी सारी जमा-पूंजी और संपत्ति बेच दी, सिर्फ इस उम्मीद में कि नीचे सोना मिलेगा. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. 5 जनवरी 2024 को वो गड्ढे में पानी और कीचड़ हटाने के लिए नीचे उतरा. कोस्टा उसे एक झूले जैसे उपकरण से नीचे उतार रहा था. जोआओ ने ऊपर आने को कहा, लेकिन तभी उसका हाथ रस्सी में उलझ गया और वो फिसल गया. कोस्टा ने पुलिस को बताया, “मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अकेला था, मदद मांगने का वक्त नहीं था. अगर मैं और जोर लगाता, तो वो मुझे भी खींच लेता. बस, नीचे गिरने की आवाज सुनी.”

फायर ब्रिगेड ने जोआओ को गड्ढे से निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसके शरीर पर सिर की चोटें, दोनों पैरों में खुली फ्रैक्चर, कूल्हे की हड्डी टूटी हुई, पेट पर गहरे घाव और पूरे शरीर पर खरोंचें थीं. वो पॉलीट्रॉमा (polytrauma) की हालत में मृत पाया गया. ये नजारा देखकर हर कोई सन्न रह गया. जांचकर्ताओं को हैरानी हुई कि इतना गहरा और स्थिर गड्ढा जोआओ ने कैसे खोद लिया. पड़ोसियों का कहना था कि उसे कुएं खोदने का तजुर्बा था, लेकिन इतनी गहराई के लिए तो पक्के औजार चाहिए होते. मगर जोआओ के घर में सिर्फ पुराने, घरेलू औजार मिले. मिनास गेराइस फायर ब्रिगेड के लुइस फिलिप डी मिरांडा (Luís Filipe de Miranda) ने कहा, “इस गड्ढे को देखकर ऐसा लगता है कि इसे एलियन ने बनाया है. इतना सटीक, 40 मीटर गहरा, वो भी हाथ के औजारों से!”

कोस्टा ने आगे कहा कि गड्ढे में पानी कम था. इसलिए जोआओ खुद सोना को पाने के जुनून में नीचे उतरा और ये हादसा हो गया. अगर वो बाकी मजदूरों के आने का इंतजार करता तो शायद उसकी जान बच भी जाती. सोशल मीडिया पर जोआओ की ये दास्तां तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस कहानी में कई सवाल अनसुलझे हैं. जोआओ ने ये खजाना क्यों ढूंढा? क्या सचमुच वहां सोना था? उसका परिवार तो इस खोज के बारे में जानता भी नहीं था. पड़ोसियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. कुछ का कहना है कि उसने डायनामाइट लाने की बात भी की थी, क्योंकि गड्ढे में एक बड़ा पत्थर आ गया था. लेकिन अब ये सब सिर्फ कयास हैं. सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि कोई इतना जोखिम कैसे ले सकता है.

First Published :

March 27, 2025, 10:22 IST

homeajab-gajab

सपने में दिखा रसोई के नीचे छुपा सोना, सुबह उठकर शख्स ने शुरू की खुदाई, फिर…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj