pushkars–fair-begins-with-special-panchtirtha-mahasnan-crowd-surging-for-event – हिंदी

अजमेर. राजस्थान के अजमेर से 15 किलोमीटर की दूरी पर लग रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के दूसरे चरण का धार्मिक मेला पंचतीर्थ महास्नान के साथ मंगलवार से शुरू हो गया है. यह मेला राजस्थान की अद्भुत सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करने के लिहाज से अपने आप में विशेष है. यह मेला राजस्थान की लोक संस्कृति और रीति-रिवाज का अद्भुत संगम है. प्रातः बह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है .
स्नान का विशेष महत्वपुष्कर के पुरोहित सुरेंद्र रजगुरु ने बताया कि एकादशी की तिथि से पूर्णिमा तक 33 करोड़ देवी देवता यहां मौजूद रहते हैं. इन दिनों मे किए गए स्नान, दान और पूजा-पाठ का विशेष फल प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि आज पुष्कर सरोवर में करीब डेढ़ लाख लोग स्नान करेंगे.
धार्मिक स्नान चार दिन का ही रहेगापंडित सुरेंद्र राजगुरु के अनुसार इस बार धार्मिक स्नान भीष्म पंचक स्नान ना होकर भीष्म चतुर्थ स्नान ही रहेगा. इस बार ब्रह्म चतुर्दशी तिथि के क्षय होने से धार्मिक स्नान 12 नवंबर से 15 नवम्बर कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा तक ही रहेगा.
आध्यात्मिक यात्रा निकाली गईदेवस्थान विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा सुबह 9 से 11 बजे तक आध्यात्मिक यात्रा निकाली गई. यात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया . यह यात्रा गुरुद्वारे से शुरू हुई. यात्रा में चकरी डांस, कच्ची घोड़ी, कालबेलिया सहित अन्य कलाकारों ने अपने नृत्य प्रदर्शन से इसको सफल बनाया.
कैसे पहुंचे पुष्करपुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से पुष्कर पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा करने वालों के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ में है जो पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह देश के अन्य हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
Tags: Ajmer news, Local18, News 18 rajasthan, Religious Places, Tourist spots
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 16:22 IST