Rajasthan
पुष्कर की गुलकंद लस्सी भारतीय और विदेशी पर्यटकों में लोकप्रिय, मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी जाती

06
दुकानदार ने आगे बताया कि उनकी दुकान पर गुलकंद लस्सी के अलावा केसर पिस्ता लस्सी, मैंगो लस्सी, मावा लस्सी , खड़ी लस्सी ,मसाला लस्सी व कई फ्लेवर वाली लस्सी मिलती है . जिसकी शुरुआत 70 रुपए प्रति ग्लास से हो जाती है . रोजाना उनकी दुकान से 100 से 120 लस्सी के ग्लासों की खपत हो जाती है .