Pushpa का फैन Aussie batter, बीच मैदान करता है ‘श्रीवल्ली’ स्टेप, क्या WC फाइनल में भी बनेंगे ‘अल्लू अर्जुन’?

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का जादू सिर्फ हिंदी बेल्ट के दर्शकों पर ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स पर भी है. इंडियन क्रिकेटर्स तो छोड़िए ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स भी साउथ फिल्मों के दीवाने हैं. खास तौर पर एक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने तो दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. ये क्रिकेटर साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘पुष्पा’ का फैन है और अल्लू अर्जुन का हुक स्टेप फॉलो करता है. अब उनके डांस का क्रेज इतना बढ़ गया है कि मैच के दौरान एक बार तो ‘पुष्पा’ का गाना बजता ही है और यह क्रिकेटर थिरकने लगता है. आइए, बताते हैं…
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर भारतीय टीम विश्वकप 2023 फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ने भी विश्वकप फाइनल में जगह बना ली है. आगामी 19 नवम्बर यानी रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल खेला जाएगा. मैच रोमांचक होगा इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन साथ ही एक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर है, जिस पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.
साउथ अफ्रीका संग सेमी फाइनल और…
यहां हम जिस ‘पुष्पा’ फैन की बात कर रहे हैं, वह है डेविड वॉर्नर (David Warner). ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बेट्समैन डेविड वार्नर ने हाल ही साउथ अफ्रीका के साथ हुए सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर ‘श्रीवल्ली’ पर हुक स्टेप करके दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डेविड वार्नर को फिल्म ‘पुष्पा’ पसंद है और अल्लू अर्जुन का अंदाज भी. यही वजह है कि वे हर मैच में ‘श्रीवल्ली’ पर डांस करके दिखाते हैं. उनके इस नए टैलेंट के भारतीय दर्शक भी दीवाने हो चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वे विश्वकप फाइनल मैच में भी एक बार फिर David Warner ‘अल्लू अर्जुन’ बनेंगे.
यूं शुरू हुआ सिलसिला
डेविड वार्नर ने सबसे पहले ‘पुष्पा’ के ‘झुकेगा नहीं साला’ डायलॉग पर रील बनाई थी, जो काफी फेमस हुई थी. इसके बाद उन्होंने ग्राउंड पर भी कई बार यह एक्शन किया. वहीं, ग्राउंड में ही एक बार जब ‘पुष्पा’ का सॉन्ग ‘श्रीवल्ली’ डीजे ने बजाया तो वार्नर इस पर मजे में हुक स्टेप करने लगे. बस, इसके बाद से हर मैच में ही उनके लिए ‘श्रीवल्ली’ सॉन्ग प्ले होता है और वार्नर भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं.
Srivalli played by Eden Gardens DJ and David Warner in his element again dancing on it, a total crowd pleaser pic.twitter.com/5xOI1yYXix
— sohom (@AwaaraHoon) November 16, 2023
बता दें फिल्म ’पुष्पा’ साल 2021 में रिलीज हुई थी और इसे सुकुमार ने निर्देशित किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा राज’ की लीड भूमिका निभाई थी. वहीं, उनके अपोजिट फिल्म में रश्मिका मंदाना थीं. अब ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग चल रही है और यह अगले साल 2024 में रिलीज होगी.
.
Tags: Allu Arjun, David warner, Entertainment Special, Icc world cup, South cinema
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 12:33 IST