Entertainment
Pushpa 2: पुष्पा 2 का एक और पोस्टर आया सामने, अल्लू अर्जुन ने शेयर की ‘डबिंग सेशन’ स्टोरी | Pushpa 2 Another poster of surfaced Allu Arjun shares dubbing session story
जन्मदिन पर रिलीज होगा टीजर
आपको बता दें कि 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है और इसी दिन पुष्पा 2 का टीजर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया है। जारी किए गए नए पोस्टर में अल्लू अर्जुन एक सिंघासन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में उनके हाथ में एक कुल्हाड़ी भी है। अल्लू का लुक इस पोस्टर में बहुत धांसू लग रहा है।
यह भी पढ़ें
हाल ही में हुआ है ब्रेकअप! करना चाहते हैं मूव-ऑन?, अक्षय कुमार से लीजिए टिप्स
इंस्टा पर डाली डबिंग सेशन की स्टोरी
फैंस के बीच और अधिक उत्साह बढ़ाते हुए अल्लू अर्जुन ने मोस्ट अवेटेड मूवी ‘पुष्पा: द रूल’ के डबिंग सेशन की एक झलक शेयर की। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन और पुष्पा 2 की रोमांचक घोषणा में सिर्फ एक दिन बचा है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर अल्लू अर्जुन ने डबिंग स्टूडियो से एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया, “ऑल सेट।”
यह भी पढ़ें
Bollywood News in Hindi
देखिये अल्लू अर्जुन का ट्वीट:
#Pushpa2TheRule teaser tomorrow at 11:07AM. pic.twitter.com/utmMi2Hdyu
— Allu Arjun (@alluarjun) April 7, 2024