दुनियाभर में नहीं थम रहा है ‘पुष्पा 2’ का भौकाल, 14 देशों में उड़ा रखा है गर्दा, नेटफ्लिक्स पर आ चुके इतने व्यूज

Last Updated:February 14, 2025, 14:38 IST
‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ कमाए और अब नेटफ्लिक्स पर भी धमाल मचा रही है। 2 हफ्तों में 9.4 मिलियन व्यूज और 14 देशों में ट्रेंड कर रही है। अल्लू अर्जुन ने फैंस का आभार जताया।
दुनियाभर में नहीं थम रहा है ‘पुष्पा 2’ का भौकाल, 14 देशों में उड़ा रखा है गर्दा, नेटफ्लिक्स पर आ चुके इतने व्यूज
साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ‘पुष्पा 2’ का भौकाल अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले साल दिसंबर में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जहां इसने 1800 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब इसका हंगामा नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल रहा है. दो हफ्ते बाद भी ये ओटीटी पर रूल कर रही है. चलिए बताते हैं कैसे.
नेटफ्लिक्स ने ही बताया है कि ‘पुष्पा 2’ 2 हफ्तों से ओटीटी पर रूल कर रही है. नेटफ्लिक्स रिलीज के 2 हफ्तों बाद भी ये दुनिया की टॉप 10 फिल्मों में शुमाल हैं. साथ ही 14 देशों में ट्रेंड कर रही है.