2024 के आखिरी रविवार को बजा Pushpa 2 का डंका, 25वें दिन नोटों की हुई झमाझम बारिश, चौंकाने वाला है टोटल कलेक्शन
नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ वाइल्ड फायर बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी झुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के चौथे हफ्ते भी फिल्म झामफाड़ कमाई कर रही है. साल के आखिरी रविवार को अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने जबरदस्त बिजनेस किया है. देशभर में फिल्म का कलेक्शन 1150 करोड़ के पार जा चुकी है. जानिए ‘पुष्पा 2’ ने देशभर में अब तक कितने करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ इसी महीने 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया. चौथे वीकेंड फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. बीते शुक्रवार को ‘पुष्पा 2’ ने 8.75 करोड़ की कमाई की. फिर शनिवार को 12.5 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, 25वें दिन यानी साल के आखिरी रविवार को ‘पुष्पा 2’ ने 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह भारत में फिल्म की टोटल कमाई 1157.35 करोड़ रुपये हो चुकी है.