दुनियाभर में चली Pushpa 2 की आंधी, नतमस्तक हुआ बॉक्स ऑफिस, 1100 करोड़ के पार हुई फिल्म की कमाई

नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. हर दिन मूवी दनादन नोट छाप रही है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म का डंका बज रहा है. सिर्फ 9 दिनों में ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. बहुत जल्द ये मूवी 1200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का टोटल बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का टोटल कलेक्शन बताया है. मनोबाला विजय के अनुसार, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने देशभर में अब तक 1135.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
(फोटो साभार: X@ManobalaV)
‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (करोड़ रुपये में)पहला दिन – 282.91 करोड़दूसरा दिन – 134.63 करोड़तीसरा दिन – 159.27 करोड़चौथा दिन – 204.52 करोड़पांचवां दिन – 101.35 करोड़छठवां दिन – 80.74 करोड़सातवां दिन – 69.03 करोड़आंठवा दिन – 54.09 करोड़नौवा दिन – 49.31 करोड़टोटल – 1135.85 करोड़
साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ की तबाही मची हुई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 762.2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. हिंदी भाषा में ही फिल्म ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. तेलुगु में 249 करोड़, हिंदी 452.1 करोड़, तमिल 42.4 करोड़, कन्नड़ 5.5 करोड़ और मलयालम भाषा में फिल्म ने 12.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है.
हीरो ने घटाया 31 किलो वजन, 16 साल में बनकर तैयार हुई फिल्म, थिएटर्स में दस्तक देते ही ब्लॉकबस्टर बनी मूवी
‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्टार कास्टबता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. इसका डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. यह साल 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है.
Tags: Allu Arjun, Box Office Collection, Rashmika Mandanna, South cinema News
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 18:04 IST