पुष्पा राज पटना आ रहे हैं, नोट कर लीजिए दिन और जगह, मेगा इवेंट में होगा ट्रेलर लॉन्च
पटना. अल्लू अर्जुन के फैंस और पूरे बिहार के सिनेप्रेमियों के लिए 17 नवंबर की शाम एक यादगार क्षण बनने जा रही है. 2021 में धूम मचाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज का बहुप्रतीक्षित सीक्वल पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लॉन्च किया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि इस मेगा इवेंट में खुद पुष्पा राज, यानी अल्लू अर्जुन, भी अपनी उपस्थिति से इसे खास बनाएंगे.
मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घोषणा के साथ फैंस के बीच उत्साह को दोगुना कर दिया. उन्होंने लिखा, “सिनेमाघरों में MASSS त्योहार शुरू होने से पहले हम एक धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं.” साथ ही एक वीडियो पोस्ट में बताया गया, “पुष्पा राज पटना आ रहे हैं. सबसे बड़ा और धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, पटना के गांधी मैदान में शाम 5 बजे से.”
शाम 6 बजकर 3 मिनट पर होगा ट्रेलर रिलीज़यह मेगा इवेंट 17 नवंबर को शाम 5 बजे गांधी मैदान में शुरू होगा और यह पूरे एक बड़े उत्सव में तब्दील हो जाएगा. शाम 6 बजकर 3 मिनट पर पुष्पा 2 का ट्रेलर फैंस के सामने रिलीज़ किया जाएगा. एक प्रमुख म्यूजिक कंपनी ने भी अपने पोस्ट के जरिए इस इवेंट के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ाते हुए लिखा, “पटना वासियों, तैयार हो पुष्पा राज का स्वागत करने के लिए?”
हिंदी बाजार में रणनीतिक कदमपुष्पा 2 के हिंदी ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना जैसे प्रमुख क्षेत्र को चुनकर अल्लू अर्जुन और मेकर्स ने फिल्म की अपील को और बढ़ाने का साहसिक कदम उठाया है. यह कदम दर्शकों के साथ एक सीधा कनेक्शन बनाकर हिंदी सिनेमा के लिए नए रास्ते खोल सकता है. अगर यह ट्रेंड सफल रहा, तो भविष्य में बॉलीवुड भी अपने मार्केटिंग इवेंट्स को दिल्ली-मुंबई से बाहर ले जाकर हिंदी भाषी क्षेत्रों में विस्तार कर सकता है.
साल की सबसे बड़ी हिट की ओरपुष्पा: द राइज ने 2021 में भारत और विश्व स्तर पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर साल की सबसे बड़ी फिल्मों में अपनी जगह बनाई थी. सीक्वल को लेकर उत्साह चरम पर है और यदि यह दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया पाता है, तो यह साल की सबसे बड़ी हिट बन सकता है.
पटना में खास अनुभव की तैयारीपटना के गांधी मैदान में इस विशेष इवेंट के दौरान का माहौल एक अविस्मरणीय अनुभव होने जा रहा है. 17 नवंबर की इस शाम को हर सिनेप्रेमी के लिए खास बनाने के लिए तैयार हो जाइए.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 09:48 IST