Rajasthan
टमाटर के पौधे की जड़ में डाल दें ये सस्ती चीज, फलों से लद जाएगा पेड़

Tomato cultivation Tips: टमाटर एक ऐसी सब्जी हैं जिसकी डिमांड चाहे घर हो या फिर होटल हर किसी को रहती है. टमाटर को पकाने के साथ-साथ इसे कच्चा भी खाया जाता है और स्वाद के साथ यह हेल्थ में भी फायदेमंद है. टमाटर की खेती घर पर करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. खासकर जब इसकी कीमत बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव करती रहती हैं.