Rajasthan
Put obscene photos of minor daughters on social media, sent to father | Social Media पर वीड़िया स्क्राॅल कर रहा था पिता, बेटियों की अश्लील फोटो देखकर दहल गया, बड़ा कदम उठाया…
जयपुरPublished: Jan 23, 2023 07:42:53 am
जिस आईडी से फोटोज वायरल की गई है उस आईडी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। पीडित ने बताया कि उसकी बेटियों की उम्र करीब बारह और 14 साल है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

प्रतीकात्मक फोटो
जयपुर
राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इस मामले में जयपुर शहर की सुभाष चैक थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि थाने के नजदीक ही स्थित एक मौहल्ले में रहने वाले 36 साल के व्यक्ति ने केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था और मोबाइल पर सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो स्क्राॅल कर रहा था।